नरेंद्र मोदी ने आज यानी 5 जून को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा है. सूत्रों के मुताबिक आगामी 8 जून के दिन शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. लेकिन सवाल ये है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद देश में कार्यवाहर प्रधानमंत्री कौन होता है. किसी भी आपात या अन्य स्थितियों में किसके आदेश को माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद देश का कार्यवाहक पीएम कौन है. 


राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा 


नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा है. राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. 


कौन होगा कार्यवाहक पीएम


नरेंद्र मोदी के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक कार्यवाहक पीएम बने रहने का अनुरोध किया है. आसान भाषा में समझिए कि नई सरकार और प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी ही देश के कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. 


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे स्थिति में माना जा रहा है कि देश में एनडीए की सरकार ही बनेगी. हालांकि बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, इसलिए दिल्ली में अभी राजनीतिक दांव पेंच का दौर चल रहा है. 


एनडीए की बैठक 


आज यानी 5 जून के दिन एनडीए दलों की बैठक नई दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए इसके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है. 


शपथ ग्रहण


जानकारी के मुताबिक आगामी 8 जून के दिन शपथ ग्रहण सामारोह हो सकता है. हालांकि इस बार चुनाव में बीजेपी को काफी कम सीटें मिली है. भारतीय जनता पार्टी इस बार 240 सीटों पर सिमट कर रह गई है. बता दें कि 2014 में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज किया था, वहीं 2019 में रिकॉर्ड 303 सीटों पर जीत दर्ज किया था. 


ये भी पढ़ें:चुनाव नतीजे आने के कितनी देर बाद तक कर सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत? ये है नियम