नरगिस फाखरी की बहन पर हत्या का आरोप, जानें अमेरिका में क्या है मर्डर करने की सजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पर डबल मर्डर का आरोप है. उन्हें हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर अमेरिका में हत्या की सजा क्या होती है.
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हाल ही में अमेरिका में डबल मर्डर का आरोप लगा है. इस घटना ने बॉलीवुड जगत के साथ-साथ आम लोगों को भी हिलाकर रख दिया है. आलिया पर उनके एडवर्ड जैकब्स और उनकी नई गर्लफ्रेंड अनास्तासिया स्टार एटिएन को जिंदा जलाने का आरोप है. इस घटना के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अमेरिका में हत्या करने की सजा क्या होती है. मामले में आलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलिया पर आरोप है कि उन्होंने एक गैराज में आग लगाई जिसमें उस समय उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड मौजूद थे.
दरअसल आलिया पर आरोप है कि उन्होंने न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गैराज में आग लगाई जिससे पीड़ितों में धुएं में सांस लेने में दिक्कत हुई और थर्मल चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई. आलिया को फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आलिया पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कितनी सजा हो सकती है? आखिर अमेरिका में सजा के क्या नियम हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब
अमेरिका में हत्या की सजा
अमेरिका में हत्या को एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. हत्या के मामलों में सजा का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि हत्या की प्रकृति (पहली डिग्री, दूसरी डिग्री या तीसरी डिग्री हत्या) आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल का राज्य. अमेरिका में हर राज्य में अपनी-अपनी हत्या के मामलों के लिए सजा का अलग कानून है, लेकिन आमतौर पर हत्या के आरोप में सजा बहुत सख्त होती है. अमेरिका में हत्या तीन तरह से बांटी गई है.
यह भी पढ़ें: किसी मंत्री या विधायक को गाड़ी के पेट्रोल-डीजल के लिए कितने पैसे मिलते हैं? जान लीजिए जवाब
अमेरिका में हत्या की तीन डिग्री
पहली डिग्री हत्या: यह हत्या का सबसे गंभीर रूप होता है, जिसमें हत्या करने का मकसद पहले से तैयार किया गया होता है. इसमें आरोपी को मौत की सजा या फिर उम्र भर की सजा हो सकती है, जो राज्य के कानून पर निर्भर करता है. नरगिस फाखरी की बहन आलिया के मामला भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है.
दूसरी डिग्री हत्या: इसमें हत्या का इरादा तत्काल होता है, लेकिन यह पहले से तय नहीं किया गया होता है. आरोपी को कई सालों की जेल की सजा हो सकती है, जो लगभग 20 से 40 साल की होती है.
तीसरी डिग्री हत्या या मैनस्लॉटर: इसे अक्सर गैर-इरादतन हत्या कहा जाता है. इसमें आरोपी ने जानबूझकर हत्या नहीं की, लेकिन उसकी लापरवाही से किसी की जान चली जाती है. इस तरह के मामलों में 5 से 25 साल की सजा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में दरवाजों और फर्श के बीच क्यों रखा जाता है गैप, किस वजह से होता है ऐसा?