पृथ्वी की ओर आ रहा है बड़ा खतरा, नासा ने जारी की चेतावनी
Asteroid Coming Closer To Earth: नासा ने हाल ही में चेतावनी जारी की है कि जल्द ही एक एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है. अगर एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराता है तो पृथ्वी से जीवन खत्म हो सकता है.

Asteroid Coming Closer To Earth: पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष में कुछ ना कुछ अलग-अलग तरह की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन इनमें से कुछ घटनाओं का असर पृथ्वी पर भी पड़ता है. कई बार कुछ घटनाएं पृथ्वी के अस्तित्व के लिए भी खतरा साबित हो सकती है. अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें हैं. जो पृथ्वी जैसे ग्रहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं में एक चीज है एस्टेरॉइड जिसे क्षुद्रग्रह कहा जाता है. इसका खतरा भी पृथ्वी वासियों के लिए हमेशा बना रहता है.
वैज्ञानिकों ने कई बार एस्टेरॉइड को लेकर चेतावनी आज जारी की हैं. बता दें सोलर सिस्टम में तकरीबन 20 लाख एस्टेरॉइड चक्कर लगा रहे हैं. कई बार यहां पृथ्वी के करीब होकर के भी गुजर चुके हैं. अब नासा ने फिर से चेतावनी जारी कर दी है कि जल्द ही एक एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है. बता दें अगर एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराता है तो भयानक तबाही मच जाएगी.
पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है एस्टेरॉइड
एस्टेरॉइड हमेशा से ही पृथ्वी के लिए खतरा माने जाते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक कहा जाता है कि अगर कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से जरा सा भी टकरा गया तो तबाही आनी तय हैं. कई हजार करोड़ साल पहले जब एक एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था. तो पृथ्वी से सारे डायनासोर मिट गए थे. लेकिन तब से लेकर अब तक वैज्ञानिकों ने कई बार एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी की तरह क्या कोई भी बन सकता है महामंडलेश्वर? जानें इसके लिए कहां करना होता है आवेदन
लेकिन अब तक कोई एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया नहीं है. एक बार फिर से नासा के वैज्ञानिकों ने एक बड़े एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने को लेकर चेतावनी जारी की है. वैज्ञानिकों ने इसका नाम 2024 YR4 रखा है. इस एस्टेरॉइड को 27 दिसंबर 2024 को एस्टेरॉइड टेरेस्टेरियल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम यानी ATLAS से देखा गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रकों के पीछे लिखी इस मशहूर लाइन का कंडोम से है कनेक्शन, 99 फीसदी लोग नहीं जानते जवाब
इस साल टकरा सकता है पृथ्वी से
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज से मिली जानकारी के मुताबिक 2024 YR4 एस्टेरॉयड साल 2032 में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा. 22 दिसंबर 2032 में यह पृथ्वी से महज 106,200 किलोमीटर की दूरी पर होगा. अगर इसके ऑर्बिट में जरा भी बदलाव होता है तो यहां पृथ्वी से टकरा भी सकता है.
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी नहीं ये हैं किन्नर अखाड़े की चीफ, जान लीजिए नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

