स्त्री-2 फिल्म के कोरियोग्राफर जानी मास्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक नाबालिग असिस्टेंट का रेप किया है. सबसे बड़ी बात कि इस आरोप के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने कोरियोग्राफर को दिए नेशनल अवॉर्ड को वापिस छीन लिया है.
दरअसल, जनी के खिलाफ उन्हीं कि एक नाबालिग असिस्टेंट ने 15 सितंबर को तेलंगाना के साइबराबाद रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी. चलिए इस खबर में जानते हैं कि नेशनल अवार्ड की तरह क्या क्या भारत रत्न जैसे अवॉर्ड भी वापिस लिए जा सकते हैं.
पहले जानिए जानी को किस लिए मिला था अवार्ड
जानी मास्टर को केंद्र सरकार की ओर से नेशनल अवार्ड साल 2022 में रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘तिरुचित्रम्बालम’ के गाने ‘मेघम करुकथा’ का डांस कोरियोग्राफ करने के लिए दिया गया था. आपको बता दें, इस गाने को उन्होंने सतीश कृष्णन के साथ कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा जानी ने स्त्री-2 के गाने 'आई नहीं' और पुष्पा के गाने 'श्रीवल्ली' को भी कोरियाग्राफ किया है.
किसे दिया जाता है भारत रत्न अवार्ड
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे सरकार द्वारा नागरिकों को उनके विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया किया जाता है. यह अवार्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने भारत के विकास, संस्कृति, विज्ञान, खेल और सामाजिक कार्यों में योगदान दिया हो.
क्या भारत रत्न जैसे अवार्ड भी वापिस ले सकती है सरकार
नेशनल अवार्ड की तरह भारत रत्न अवार्ड भी सरकार वापिस ले सकती है. जिस व्यक्ति को भारत रत्न दिया गया हो अगर अवार्ड देने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों, भ्रष्टाचार या गंभीर नैतिक दोषों के आरोप लगाए जाते हैं, तो सरकार को इन मामलों की जांच करने का अधिकार है. अगर जांच में आरोप सत्य साबित होते हैं, तो पुरस्कार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
अगर सरकार किसी से भारत रत्न वापिस लेना चाहती है तो सरकार की ओर से सबसे पहले एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें पुरस्कार की वापसी के कारण स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे. दरअसल, यह प्रक्रिया पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. आपको बता दें, भारत रत्न जैसे पुरस्कारों की वापसी केवल कानूनी दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि नैतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होती है. इसलिए ऐसा करने से पहले सरकार हर तरह से जांच कर यह सुनिश्चित कर लेती है कि भारत रत्न प्राप्तकर्ता पर लगाए गए आरोप सही हैं.
ये भी पढ़ें: पसंदीदा मर्द देखते ही शादी कर लेती हैं ये लड़कियां, पाकिस्तान से खास कनेक्शन