National Tequila Day: क्या इतने शॉट से ज्यादा टकीला पीने पर मौत हो सकती है, साइंस के पास है जवाब
टकीला को आम शराब की तरह नहीं पिया जाता है. इसे वोदका की तरह शॉट में पिया जाता है. टकीला में लगभग 40 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होती है. यही वजह है कि ये बहुत स्ट्रॉन्ग होता है.
![National Tequila Day: क्या इतने शॉट से ज्यादा टकीला पीने पर मौत हो सकती है, साइंस के पास है जवाब National Tequila Day Can drinking more than this many shots of tequila cause death National Tequila Day: क्या इतने शॉट से ज्यादा टकीला पीने पर मौत हो सकती है, साइंस के पास है जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/90d7f84398bd8a60f1379980dba117b11721753108902617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शराब पीने वाले लोगों के पास तरह-तरह की ड्रिंक है. इसी में एक ड्रिंक टकीला है. युवाओं में ये ड्रिंक सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. 24 जुलाई को दुनिया वर्ल्ड टकीला डे मनाती है. चलिए अब बताते हैं कि आखिर ये ड्रिंक बनती कैसे है और इसे कितना पीने के बाद इंसान अपनी जान गंवा देगा. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर इसे पीने के बाद नींबू और नमक ही क्यों चाटा जाता है.
कैसे बनता है टकीला ड्रिंक
टकीला मैक्सिको का सबसे पॉपुलर ड्रिंक है. इसे बनाने के लिए एक खास फल Blue Agave Plant का इस्तेमाल किया जाता था. किसान पहले इस फल की खेती करते हैं और फिर इन्हें टकीला बनाने वाली कंपनियों को बेच देते हैं. कंपनियां इन फलों को सबसे पहले जुटाती हैं. इसके बाद इन फलों की प्रोसेसिंग का काम शुरू होता है. अवागे नाम के इन फलों को फिर मशीनों के जरिए श्रेड किया जाता है और फिर उसका रस निकाल लिया जाता है. इन फलों के रस को कई मशीनों से गुजारकर डिस्टिल किया जाता है. बाद में जब ये रस पूरी तरह से टकीला के फॉर्म में आ जाते हैं तो उन्हें बोतलों में भर दिया जाता है.
पीने के बाद नींबू नमक क्यों चाटते हैं
टकीला को आम शराब की तरह नहीं पिया जाता है. इसे वोदका की तरह शॉट में पिया जाता है. टकीला में लगभग 40 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होती है. यही वजह है कि ये बहुत स्ट्रॉन्ग होता है. इसे पीने के लिए पहले इसका शॉट लिया जाता है और फिर नींबू नमक चाटा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उसकी कड़वाहट जुबान से हट जाए. अगर आप इसे पीने के बाद नींबू नमक नहीं चाटेंगे तो आपको उल्टी भी हो सकती है.
कितने शॉट पीने के बाद रुक जाना चाहिए
ऐसे तो शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन अगर आप पीते हैं तो आपको एक लिमिट में पीना चाहिए. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर कितने शॉट टकीला पीने के बाद आपकी जान पर बन आएगी. एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप एक दिन में 50 से ज्यादा शॉट पी लेते हैं तो आपकी जान पर बन सकती है. इसलिए टकीला पीते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है.
ये भी पढे़ं: बच्चा पैदा होने के बाद टावर पर चढ़कर उसे नीचे फेंक देते हैं लोग, यहां है ये भयानक परंपरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)