रगड़-रगड़ कर नहाओ फिर नहीं होता साफ...ये है शरीर का सबसे गंदा अंग
हम जिस अंग की बात कर रहे हैं वहां हजारों की संख्या में बैक्टीरिया होते हैं. पीएलओएस वन में प्रकाशित एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर के सिर्फ इस जगह में लगभग 2368 तरह के बैक्टीरिया होते हैं.
![रगड़-रगड़ कर नहाओ फिर नहीं होता साफ...ये है शरीर का सबसे गंदा अंग Navel is the dirtiest place in the body know the exact way to clean the navel रगड़-रगड़ कर नहाओ फिर नहीं होता साफ...ये है शरीर का सबसे गंदा अंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/c2cf281f3731caee8de1076b42931d311715598660368617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नहाते वक्त हम कोशिश करते हैं कि शरीर का हर हिस्सा अच्छे से साफ हो जाए. लेकिन कई बार रगड़-रगड़ कर नहाने के बाद भी शरीर का कुछ हिस्सा साफ होने से रह जाता है. आज हम आपको शरीर के एक ऐसे ही अंग के बारे में बताने वाले हैं जो पूरा शरीर साफ होने के बाद भी गंदा ही रह जाता है. सबसे बड़ी बात कि लोगों को पता ही नहीं कि इस जगह को अच्छे से साफ कैसे किया जाता है.
कौन सा है ये अंग?
अगर पूरा शरीर साफ हो लेकिन कोई एक हिस्सा गंदा रह जाए तो वहां इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि शरीर का कोना-कोना सही से साफ हो. हम जिस अंग की बात कर रहे हैं वो शरीर के ऊपरी हिस्से पर मौजूद है और ये हमारे शरीर का सबसे विशेष अंग है. दरअसल, हम नाभि की बात कर रहे हैं. नहाते वक्त हम शरीर का हर हिस्सा अच्छे से साफ कर लेते हैं, लेकिन नाभि को साफ करना कई बार भूल जाते हैं.
इसमें रहते हैं हजारों बैक्टीरिया
नाभि के बारे में कहा जाता है कि यहां हजारों की संख्या में बैक्टीरिया होते हैं. पीएलओएस वन में प्रकाशित एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ नाभि में लगभग 2368 तरह के बैक्टीरिया होते हैं. सबसे बड़ी बात कि जब ये रिसर्च हुई तो इन बैक्टीरिया में 1458 प्रजातियां वैज्ञानिकों के लिए एक दम नई थीं. अगर इस हिस्से को समय-समय पर सही से साफ नहीं किया जाए तो यहां से बेहद गंदी बदबू आती है.
कैसे करें साफ
टोरंटो में DLK कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी और लेजर क्लिनिक के स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, नाभि जैसी जगह बैक्टीरिया के लिए प्रजनन का सटीक स्थान है. यही वजह है कि अगर इसे सही से साफ नहीं किया गया तो यहां बैक्टीरिया का पूरा खानदान जन्म ले लेगा. अगर आप अपनी नाभि को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए, जो गर्म पानी और सोप वॉटर में डुबोकर काम में लाया जाता है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है ला नीना, अगर इस बार बना तो जून में ऐसा रहेगा मौसम? इससे ही तय होते हैं भारत में मौसम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)