(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एनडीए गठबंधन में किस राज्य से कितने सांसद जीतकर आए हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
NDA MPs State Wise: एनडीए गठबंधन ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनावों में बहुमत हासिल की है. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एनडीए में किस राज्य से आए हैं कितने सांसद. चलिए जानते हैं पूरी जानकारी.
NDA MPs State Wise: हाल ही में 18वीं लोकसभा के चुनाव पूरे हुए हैं. सात चरणों में हुए चुनावों के परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं. जिनमें से 240 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में आईं हैं. तो वहीं बाकी की 53 सीटें सहयोगी दलों को मिली है.
तो इंडिया गठबंधन जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दल शामिल है. उसे 233 सीटें हासिल हुई हैं. तो वहीं अन्य दलों को 17 सीटें मिली हैं. एनडीए गठबंधन ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनावों में बहुमत हासिल की है. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एनडीए में किस राज्य से आए हैं कितने सांसद. चलिए जानते हैं पूरी जानकारी.
एनडीए के साथ शामिल हैं 14 दल
18वीं लोकसभा के चुनावों में एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है. चुनावों में भाजपा के अलावा एनडीए के कुल 14 दलों के सांसद जीतकर आए हैं. जिनमें तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना, जनता दल (सेक्युलर), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी, जन सेना पार्टी (जेएसपी), राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), अपना दल (सोनेलाल),यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम गण परिषद (एजीपी), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSUP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) यह दल शामिल हैं.
यूपी से 36 सासंद
एनडीए की सरकार में अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से आईं हैं. उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें एनडीए के खाते में गई हैं. जिनमें 33 बीजेपी को तो वहीं 2 आरएलडी तो वहीं 1 अपना दल को मिली है.
बिहार से 30 सांसद
लोकसभा में बिहार की कुल 40 सीटें हैं. जिसमें से एनडीए गठबंधन ने 30 पर जीत हासिल की है. जिसमें 12 सीट नीतीश कुमार की जेडीयू के खाते में गई हैं. तो 12 ही सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. 5 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी को मिली हैं. तो वहीं एक सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.
मध्य प्रदेश से 29 सासंद
2024 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा ने सभी सीटों में चुनाव लड़ा और 29 की 29 सीटें अपने नाम की.
गुजरात से 25 सासंद
2024 लोकसभा चुनाव में गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिसमें से एनडीए ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि 2019 के चुनावों में सभी 26 सीटें एनडीए ने अपने नाम की थी.
आंध्र प्रदेश से 21 सासंद
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिसमें से एनडीए गठबंधन ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा सीटें 16 सीटें टीडीपी के खाते में गई हैं. तो बीजेपी ने 3, जन सेना पार्टी ने 2 सीटें जीतीं हैं.
कर्नाटक 19 सांसद
लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से 19 सीटें एनडीए गठबंधन ने अपने नाम की जिनमें से 17 सीटें भारतीय जनता पार्टी तो वहीं दो जनता दल सेक्युलर के खाते में गईं.
उड़ीसा से 19 सांसद
उड़ीसा में कुल 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिनमें और एनडीए (भाजपा) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की.
महाराष्ट्र से 17 सांसद
लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें थी. जिसमें से एनडीए गठबंधन को मात्र 17 सीटों पर जीत मिली है जिनमें से 9 सीटें भाजपा के खाते में तो 7 सीटें एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में, वहीं 1 सीट अजीत पवार गुट एनसीपी को मिली है.
पश्चिम बंगाल से 12 सासंद
पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. जिनमें से 12 सीटें बीजेपी को मिली.
छत्तीसगढ़ से 10 सांसद
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. जिनमें से भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है.
असम से 9 सासंद
असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 9 भाजपा ने जीतीं.
तेलंगाना से 8 सांसद
लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की कुल 17 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें से 8 सीटों पर एनडीए गठबंधन बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
झारखंड से 8 सासंद
झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 8 सिम भाजपा ने जीतीं.
दिल्ली से 7 सासंद
दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 7 भाजपा ने जीतीं.
हरियाणा से 5 सांसद
हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिनमें से 5 सीटें भाजपा के खाते में गईं
इन जगहों से 5 से कम सांसद
अंडमान निकोबार से 1, गोवा से 1, त्रिपुरा से 2, जम्मू कश्मीर से 2, दादर नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश से 2
यह भी पढ़ें: एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज, जानें मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल में क्या अंतर