इस डॉक्यूमेंट में सरनेम लिखना होता है जरूरी, जान लीजिए क्या है वजह
कई आधिकारिक दस्तावेजों में अगर आपका पूरा नाम (सरनेम के साथ) नहीं होने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं वो कौन से डॉक्यूमेंट हैं, जिनमें सरनेम जरूरी है.
नाम किसी भी व्यक्ति की पहचान का पहला माध्यम होता है. हम हर व्यक्ति को उसके नाम से ही पहचानते हैं. हालांकि, जहां एक ही नाम के कई व्यक्ति हों, वहां पहचान उसके सरनेम से होती है. इसीलिए भारत में लगभग सभी आधिकारिक दस्तावेजों में नाम के साथ सरनेम (लास्ट नेम) का विकल्प भी दिया जाता है. कई दस्तावेजों में नाम के साथ सरनेम लिखना जरूरी नहीं होता. हालांकि, कुछ डॉक्यूमेंट्स ऐसे होते हैं, जिनमें आपका सरनेम लिखना अनिवार्य होता है.
विशेषतौर पर बैंक में. बैंक में अगर आपके पूरे नाम में जरा सी भी गड़बड़ी हुई तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. हालांकि, बैंक में आपका सरनेम तभी अनिवार्य होता है, जब आपके ऑफिशियली वैलिड डॉक्युमेंट (OVD) में सरनेम जुड़ा हो. अगर, उसमें सरनेम नहीं है तो आपको बैंक खाते में भी सरनेम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, कुछ डॉक्यूमेंट ऐसे हैं, जहां आपको सरनेम अनिवार्य रूप से देना होता है.
पासपोर्ट पर सरनेम अनिवार्य
अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से अपना सरनेम यानी लास्ट नेम भी देना होगा. दरअसल, कुछ देश ऐसे हैं जहां पासपोर्ट पर सरनेम न होने के कारण विदेशी यात्रियों को वीजा नहीं दिया जाता है. करीब दो साल पहले संयुक्त अरब अमीरात(UAE)ने अपने नियमों में बदलाव कर यात्री के पासपोर्ट पर फर्स्ट एंड सेकेंड नेम अनिवार्य कर दिया था. इसके अनुसार, यात्री के नाम के साथ उसका सरनेम अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए. भारत सरकार ने भी इसे अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा वीजा में सरनेम लिखना अनिवार्य होता है. यूएस एबेंसी ने इसे अनिवार्य किया हुआ है.
जन्म प्रमाण पत्र पर भी सरनेम जरूरी
किसी भी बच्चे के जन्म के समय बनने वाले जन्म प्रमाण पत्र पर भी सरनेम लिखना जरूरी होता है. इसे अनिवार्य किया गया है. इसके आलवा लीगल और इन्वेस्टमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट पर भी सरनेम होना चाहिए. दरअसल, सरनेम होने से व्यक्ति का नाम दो या तीन शब्दों का हो जाता है, जिससे उसकी पहचान आसान हो जाती है. हालांकि, सरनेम न होना कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन जाता है.
यह भी पढ़ें: किसी कास्ट को ओबीसी लिस्ट में कैसे जोड़ा जाता है, ऐसा करना कितना मुश्किल?