आप जब भी घर बनवाते होंगे तो उसमें अच्छे से अच्छा फर्नीचर लगवाने का विचार रखते होंगे, लेकिन कई आप अपने बजट के हिसाब से काम कर लेते हैं. वहीं भारत में चंदन को सबसे मंहगी लकड़ी माना जाता है, क्योंकि इसका एक पेड़ लगने में काफी साल लग जाते हैं. साथ ही इसका उपयोग कई तरह से भी होता है इसलिए इस लकड़ी को अधिकतर लोग सबसे मंहगी लकड़ी मानते हैं, लेकिन बता दें ऐसा नहीं है. दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी अफ्रीकन ब्लैक वुड है.


धरती पर मौजूद सबसे कीमती सामान में से एक
अफ्रीकन ब्लैक वुड दुनिया की सबसे मंहगी लकड़ियों में से एक है. साथ ही इसे धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान वस्तुओं में से भी एक माना गया है. जिसकी वजह दुनिया में इसका बहुत कम पाया जाना है. दरअसल अफ्रीकन ब्लैक वुड दुनिया के 197 देशों में से सिर्फ 26 देशों में ही लगता है. साथ ही इसके पेड़ को पूर्ण रूप से विकसित होने में 60 सालों का समय लग जाता है. अब अफ्रीकन ब्लैक वुड के बहुत ही कम पेड़ बचे हैं. यही वजह है कि इसके दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.


कितनी होती है कीमत?
मूलरूप से अफ्रीकन ब्लैक वुड का पेड़ अफ्रीका महाद्वीप के मध्य और दक्षिणी भागों में ही ज्यादा उगता है. इस लकड़ी की कीमत 7 से 8 लाख रुपए किलो है. इस लकड़ी की कीमत में तो आप कोई फ्लैट खरीद सकते हैं. इस लकड़ी से फर्नीचर के अलावा शहनाई, बांसुरीी सहित कई संगीत वाद्ययंत्र बनाए जाते हैं. इससे बनने वाली हर चीज बहुत महंगी होती है. अमीर लोग अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए इस लकड़ी का फर्नीचर उपयोग करते हैं.


जंगलों में तैनात किए गए हथियारबंद जवान
जाहिर सी बात है इस लकड़ी की मांग और कीमत को देखते हुए इसके दुश्मन भी बहुत होंगे. तस्कर इस लकड़ी का पेड़ बनने से पहले ही इसे काटकर इसकी तस्करी कर रहे हैं जिसकी वजह से केन्या और तंजानिया जैसे देशों में अफ्रीकी ब्लैकवुड को बचाने के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसेे पतली नदी, नहीं पड़ती नाव की जरुरत छलांग लगाकर ही हो जाती है पार