भारत के पड़ोसी देश नेपाल में प्राकृतिक सुंदरता का खजाना भरा हुआ है. लेकिन यहां की सुंदरता पर्यटकों को जितना लुभाती है, उससे ज्यादा यहां के एयरपोर्ट यात्रियों को डराते हैं. जी हां, नेपाल के कुछ एयरपोर्ट इतने खतरनाक हैं कि फ्लाइट में बैठने के बाद टेक ऑफ और लैंडिंग के समय डर के मारे यात्रियों का पसीना निकल जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन-कौन से हैं.  


नेपाल


नेपाल की सुंदर वादियों, पहाड़ों को देखने के लिए भारत समेत दुनियाभर के लोग जाते हैं. खासकर भारतीयों को नेपाल घूमने के लिए बहुत सारी छूट मिलती है. जैसे भारतीय बिना पासपोर्ट और वीजा के नेपाल घूमने जा सकते हैं. नेपाल के कई दुकानों पर भारतीय रुपये भी चलते हैं. इसके अलावा नेपाल अपने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, शांति और सुकून देने वाले मठों, अपने स्वादिष्ट खानों के लिए जाना जाता है. लेकिन इन सबसे साथ नेपाल के एडवेंचर से भरे एयरपोर्ट हर किसी को डराते हैं. आज हम आपको नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे. इन एयरपोर्ट का रनवे इतना छोटा है कि यहां से उड़ान भरने और लैंडिंग करने में ही पायलट और यात्रियों के पसीने छूट जाते हैं. 


लुकला एयरपोर्ट


आपने नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट में लुकला एयरपोर्ट का नाम जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर भी इस एयरपोर्ट की फोटो और वीडियो खूब शेयर होती है. इस एयरपोर्ट को नेपाल का ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा कहा जाता है. ये एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के काफी ज्यादा करीब है. इस फ्लाइट में सफर करने के दौरान माउंट एवरेस्ट को देखा जा सकता है. बता दें कि खराब मौसम, या बादल ज्यादा दिखने पर या हवा ज्यादा चलने पर सुरक्षा की वजह से इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है. 


सिमिकोट हवाई अड्डा 


सिमिकोट हवाई अड्डा भी खतरनाक एयरपोर्ट में आता है. ये नेपाल का इकलौता हवाई अड्डा है, जो नेशनल रोड नेटवर्क से जुड़ा हुआ नहीं है. ये हवाई अड्डा 4,300 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है और यहां के डोल्पा जिले में घूमने के लिए लोगों के लिए एंट्री पॉइंट के रूप में कार्य करता है. इस एयरपोर्ट को हुमला हवाई अड्डे के नाम से भी जानते हैं. इस एयरपोर्ट काफी कम सुविधाएं मौजूद हैं.


ताल्चा हवाई अड्डा 


रारा नेशनल पार्क में स्थिति नेपाल का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा ताल्चा हवाई अड्डा को मृगु जिले में मौजूद है. ये एयरपोर्ट भी 2,735 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां ज्यादातर वक्त आपको बर्फ ही दिखाई देगी, जिस वजह से प्लेन के फिसलने की संभावना बढ़ जाती है. यहां पर पायलट बहुत सावधानी के साथ फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंड करते हैं. 


डोल्पा हवाई अड्डा


डोल्पा हवाई अड्डा को जुफाल हवाई अड्डे के नाम से भी जानते हैं. ये नेपाल का बेहद ही खतरनाक हवाई अड्डा है. ये एयरपोर्ट 2,499 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. 


पोखरा हवाई अड्डे 


पोखरा नेपाल के सबसे फेमस पर्यटक स्थलों में एक है. यहां का एयरपोर्ट भी खतरनाक हवाई अड्डे में गिना जाता है. बता दें इस एयरपोर्ट को पिछले साल 1 जनवरी 2023 में खोला गया था. लेकिन पिछले साल 15 जनवरी 2023 को नेपाल का सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: ये था नेपाल का सबसे बड़ा प्लेन हादसा, इस वजह से हो गई थी सैकड़ों लोगों की मौत