New Traffic Sign: ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपको सड़क पर चलने के ट्रैफिक रूल्स और सड़क पर लगे ट्रैफिक साइन को अच्छे से समझ लेना बहुत जरूरी है. आपकी और सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की सुरक्षा के नजरिए से इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है. अब नियम अलग हैं, लेकिन अब से पहले तक ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से पहले कैंडिडेट को एक परीक्षा पास करनी होती थी, जिसमें यातायात के नियमों और सड़क पर मिलने वाले ट्रैफिक साइन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही किसी को लाइसेंस मिलता था.


हालांकि, कुछ ट्रैफिक साइन ऐसे भी होते हैं, जिनमें लोगों अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे ही एक साइन के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जिसे शायद आप में से बहुत कम लोग ही जानते होंगे. बेंगलुरु में एक शख्स ने जब सड़क किनारे लगे इस नए तरह के ट्रैफिक साइन को देखा तो यह जानने के लिए कि आखिर इसका मतलब क्या होता है उसने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए उसका उपयोग समझाने का अनुरोध भी किया.


बोर्ड में हैं काले रंग के चार गोले


वैसे तो ज्यादातर ट्रैफिक साइन के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन बेंगलुरु की सड़क पर लगे इस ट्रैफिक साइन का मतलब बहुत कम लोगों को ही पता होगा. इस ट्रैफिक साइन में एक बोर्ड पर काले रंग के चार गोले बने हुए होते हैं. क्या आपको इसका मतलब पता है? दरअसल, @yesanirudh नाम के एक यूजर ने इस ट्रैफिक साइन की तस्वीर साझा की और ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए पूछा कि यह कौन सा ट्रैफिक सिम्बल है. उसने आगे बताया कि यह बोर्ड होपफार्म सिग्नल से पहले लगा हुआ है! उसके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कॉमेंट कर कहा कि इस साइन का मतलब उन्हे भी नहीं पता है. वहीं, कुछ ने इसे आगे गड्ढों की चेतावनी वाला साइन बोर्ड समझा.



क्या है इसका मतलब?


इस शख्स के सवाल का जवाब देते हुए वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस (@wftrps) ने बताया कि यह एक तरह की चेतावनी का बोर्ड है. यह बोर्ड सड़क पर किसी दृष्टिबाधित (ब्लाइंड व्यक्ति) की संभावित उपस्थिति को बताता है. 




यह चेतावनी देता है कि ऐसी जगहों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. होपफार्म जंक्शन पर जहां यह बोर्ड लगा है वहां एक दृष्टिबाधित विद्यालय है. अगर आपको भी अभी तक इस ट्रैफिक साइन का मतलब नहीं पता था तो अब आगे से जब भी कहीं इसे लगा देखें तो तुरंत समझ जाएं और गाड़ी चलाने में सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें: ईवीएम की असली कीमत क्या होती है, जिस EVM के जरिए आप वोट देते हैं उसे कौन बनाता है