नए साल पर दिल्ली वालों ने 1 हफ्ते में पी ली अरबों की शराब, सिर्फ एक दिन में बिकी इतनी शराब की बोतलें
दिल्ली वालों ने जोश के साथ नए साल का स्वागत किया और दिल्ली में जमकर पार्टियां हुईं. इसका नतीजा ये है कि दिल्ली में एक हफ्ते में 218 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई.
![नए साल पर दिल्ली वालों ने 1 हफ्ते में पी ली अरबों की शराब, सिर्फ एक दिन में बिकी इतनी शराब की बोतलें New Year Liquor Sale In Delhi know how many bottles sold in new year week and it is more than 2021 नए साल पर दिल्ली वालों ने 1 हफ्ते में पी ली अरबों की शराब, सिर्फ एक दिन में बिकी इतनी शराब की बोतलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/6d602e39d06e35722e4dd0fe1e511b4f1672729574045600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जनवरी की शुरुआत के साथ ही नए साल का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया ने जोश के साथ नए साल का स्वागत किया और दिल्ली-नोएडा जैसे शहर भी जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे. 2022 की आखिरी रात में लोगों ने जमकर पार्टी की और अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया. इस जश्न में काफी लिकर पार्टियां भी हुईं और उसका नतीजा ये हुआ कि दिल्ली वालों ने एक दिन में ही करोड़ों रुपये की शराब पी ली. जी हां, दिल्ली में 31 दिसंबर को काफी शराब की बिक्री हुई और दुकानों पर भीड़ लगने का सिलसिला 25 दिसंबर से ही शुरू हो गया था.
एक हफ्ते में अरबों का हुआ बिजनेस
रिपोर्ट में सामने आया है कि न्यू ईयर वीक में दिल्ली में बड़ी संख्या शराब की बोतलों की बिक्री हुई. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में एक हफ्ते में एक करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई. अगर बिजनेस की बात करें तो दिल्ली में एक हफ्ते में 218 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. यह आकंड़ा क्रिसमस ईवनिंग से लेकर नए साल की शाम तक का है. एक हफ्ते में 1.10 करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई, जिसमें विस्की की मात्रा अधिक है.
31 दिंसबर को कितनी बिक्री हुई?
वहीं, 31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख बोतलों की बिक्री हुई थी. अगर बिजनेस के हिसाब से देखें तो 31 दिसंबर को दिल्ली में 45.28 करोड़ रुपये की शराब बिकी. बता दें कि जानकारी एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से दी गई है. वैसे दिल्ली में दिसंबर 2022 में हर रोज औसत 13.8 लाख लिकर बोतल की बिक्री हुई और ये पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में 24 दिसंबर को 28.8 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी और इस बिजनेस में 14.7 लाख बोतलें शामिल हैं. वहीं, दिल्ली में सरकार ने दिसंबर के महीने में एक्साइज ड्यूटी और वैल्यू एडेड टैक्स के जरिए 560 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बता दें कि अभी दिल्ली में 550 लिकर दुकानों पर शराब की बिक्री हो रही है.
नोएडा का क्या है हाल?
वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को 9 करोड़ की शराब बिक्री हुई थी. अगर पूरे दिसंबर का डेटा देखें तो दिसंबर में 140 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई है. जयपुर के लोगों ने एक अरब 11 करोड़ रूपये की शराब पी. नए साल के जश्न महज दो दिन में कारनामा हुआ है. बिक्री का आंकड़ा 30 और 31 दिसबंर का है. आकंड़े के अनुसार सबसे अधिक शराब राजधानी में बिकी है.
ये भी पढ़ें- हमारे शरीर में भी होता है सोना... जानिए- इसकी कितनी मात्रा होती है और ये कहां छुपा होता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)