New Zealand Ahead of India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत दर 25% है, जो भारत की 42.86% से भी खराब है. हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से कीवी टीम को पांच जीत हासिल हुई है. भारत और न्यूजीलैंड हमेशा से एक दोस्त रहे हैं. भारत सरकार इस देश के साथ कई मुद्दों पर साथ मिलकर काम करती आ रही है. आज की स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि न्यूजीलैंड भारत से किन मामलों में अलग है, और ऐसी क्या खास बात है जो इस देश को दूसरे मुल्कों से अलग बनाती है. आइए जानते हैं.


बेहतर जीवन शैली वाला देश है न्यूजीलैंड


जीवन यापन की लागत की बात करें तो भारत में रहने की औसत लागत न्यूजीलैंड की तुलना में 76% कम है. दुनिया के सबसे महंगे देशों की सूची में भारत 188वें स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड 19वें स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड दुनिया के टॉप डेयरी उत्पादकों में 8वें स्थान पर है. जबकि भारत का स्थान दूसरा है. दूध उत्पादन में इंडिया पहले स्थान पर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाने वाला न्यूजीलैंड पहला एशिया-प्रशांत देश था.


दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित देश है न्यूजीलैंड


वहीं जब बात क्राइम रेट की होने लगती है तब भी उस देश का नाम भारत से बेहतर स्थिति में लिया जाता है. न्यूजीलैंड में अपराध दर कम है. ग्लोबल पीस इंडेक्स आमतौर पर न्यूजीलैंड को दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित देश बताता है. भारत सरकार अपराध दर कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. जबकि न्यूजीलैंड में यह पहले से ही कम है.


ये भी पढ़ें: चिट फंड क्या है? यह सिस्टम कैसे काम करता है? इसकी मदद से सुब्रत रॉय कैसे बने सहाराश्री