आज के दौर में इंसानी सभ्यता के लिए अगर कोई चीज सबसे ज्यादा जरूरी है तो वो है बेहतर इलाज की सुविधा. कोरोना महामारी ने उन तमाम देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी थी जो अपने बेहतर हेल्थ सिस्टम के लिए अपनी पीठ थपथपाते थे.


हालांकि, इस महामारी के बाद कई देशों ने अपने हेल्थ सिस्टम में काफी सुधार किया है. इसी से जुड़ी एक ग्लोबल रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें दुनिया के बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताया गया है. चलिए जानते हैं इसमें भारत के कौन से हॉस्पिटल शामिल हैं.


किसने जारी की रिपोर्ट


दुनिया के टॉप 250 हॉस्पिटल की लिस्ट न्यूजवीक और डाटा एनालिस्ट साइट स्टेटिस्टा ने मिलकर जारी की है. इस रिपोर्ट को बनाने के लिए 30 देशों के 2400 अस्पतालों का डाटा लिया गया है. इसके अलावा लगभग 85000 मेडिकल एक्सपर्ट के ऑनलाइन सर्वे को भी इस रिपोर्ट का आधार बनाया गया है.


टॉप के हॉस्पिटल कौन से हैं


न्यूजवीक और स्टेटिस्टा द्वारा जारी की गई सबसे बेस्ट हॉस्पिटल की लिस्ट में पहला स्थान अमेरिका के शहर मिनेसोटा में स्थित मायो क्लीनिक को मिला है. वहीं दूसरे नंबर पर भी अमेरिका का ही एक हॉस्पिटल है. ये हॉस्पिटल है क्लीवलैंड क्लीनिक. जबकि, तीसरे नंबर पर है कनाडा का टोरंटो जनरल यूनिवर्सिटी हेल्थ नेटवर्क.


वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर भी अमेरिका के ही हॉस्पिटल हैं. इनमें जॉन्स हॉपकिन्स हॉस्पिटल और मैसाच्युसेट्स जनरल हॉस्पिटल शामिल है. सबसे बड़ी बात ये है कि दुनिया के टॉप 10 अस्पतालों की लिस्ट में एक भी भारतीय अस्पताल नहीं है. टॉप 10 में अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, स्वीडन, इजरायल और फ्रांस के हॉस्पिटल हैं.


लिस्ट में भारत के हॉस्पिटल कहां हैं?


दुनिया के टॉप 250 अस्पतालों की लिस्ट में भारत के तीन हॉस्पिटल शामिल हैं. इनमें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS को 113वां स्थान मिला है. जबकि, गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल मेदांता द मेडसिटी को 166वां स्थान दिया गया है. वहीं, चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च यानी PGIMER को 246वें नंबर पर रखा गया है.


ये भी पढ़ें: क्या सच में एलियंस ने बनाए थे मिस्र के पिरामिड? जानें हर किसी की जुबां पर आई इस बात का सच