Name Of Cities in India: अपने देश के कई नाम हैं, जिनमें से हिंदुस्‍तान, इंडिया और भारत ये तीन नाम सबसे प्रमुख हैं. भारत एक ऐसा देश है जिसे दुनिया में कई नामों से जाना जाता है, फिर जब बात अगर यहां के शहरों की हो उनका नाम एक कैसे होगा...जी हां, अपने देश में हर शहर का भी निक नेम है. देश के बहुत से प्रमुख और बड़े शहरों के नाम तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ अन्य शहरों के निक नेम भी बताने वाले हैं. देखिए कहीं इसमें आपके शहर का नाम न हो...आइए जानते हैं


आगरा: उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के तट पर बसा आगरा शहर ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को सिटी ऑफ ताज के नाम से जाना जाता है.


प्रयागराज (इलाहाबाद): उत्तर प्रदेश का यह प्राचीन नगर गंगा और यमुना के संगम के लिए बहुत प्रसिद्ध है. इस शहर को संगम सिटी के नाम से जाना जाता है.


अमृतसर: पंजाब के इस शहर को सिख धर्म के चौथे गुरु श्री रामदास जी ने बसाया था. अमृतसर शहर रामदासपुर के नाम से भी जाना जाता था. इस शहर का इतिहास और अध्यात्म में बड़ा योगदान है. अमृतसर को पवित्र शहर के नाम से भी जाना जाता है.


आसनसोल: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाद सबसे बड़े शहर में आसनसोल का नाम आता है. इसे लैंड ऑफ ब्‍लैक डायमंड के नाम से भी जानते हैं.


बर्धमान: बर्धमान भी पश्चिम बंगाल का ही एक शहर है. पश्चिमी बंगाल राज्य में यह एक जिला एवं उपमंडल हैं. इस शहर को सिटी ऑफ पीस भी कहते हैं.


भुवनेश्‍वर: भुवनेश्‍वर शहर को पूर्व का काशी भी कहा जाता है. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि यह एक प्रसिद्ध बौद्ध स्‍थल भी रहा है. प्राचीन काल में 1000 वर्षों तक यहां बौद्ध धर्म का संचार हुआ है. इसे मंदिरों का शहर भी कहते हैं. 


बेंगलुरु: अपने सुहावने मौसम के के कारण इस शहर को साइंस सिटी, आईटी कैपिटल, गार्डन सिटी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.


देहरादून: देहरादून नाम दो शब्दों देहरा और दून से मिलकर बना है. 100 साल पुराने इतिहास वाले इस शहर को स्‍कूल कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहते हैं.


दार्जिलिंग: दार्जिलिंग शहर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दार्जिलिंग चाय के लिए प्रसिद्ध है. इसे क्‍वीन ऑफ हिल्‍स भी कहते हैं.


गुवाहाटी: ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर बसे इस शहर को Gateway of North East India के नाम से जानते हैं.


हैदराबाद: इस शहर को 'निज़ामों का शहर' तथा 'मोतियों का शहर' भी कहा जाता है.


जयपुर: जयपुर शहर की स्थापना 1728 में आमेर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी. जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह शहर गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध है.


जैसलमेर: इस शहर को गोल्‍डन सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है.


जमशेदपुर: जमशेदपुर का दूसरा नाम टाटानगर भी है. इसे स्‍टील सिटी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.


कन्‍नौज: इस शहर का नाम संस्कृत के कान्यकुब्ज शब्द से लिया गया है. कन्‍नौज को परफ्यूम कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है.


कानपुर: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट के किनारे बसा यह शहर औद्योगिक नगर है और इसे लेदर सिटी कहते हैं.


कोलकाता: भारत के दूसरा सबसे बड़े महानगर और पाँचवा सबसे बड़ा बन्दरगाह कोलकाता को सिटी ऑफ ज्‍वॉय कहते हैं.


लखनऊ: लखनऊ जहां बना है उसे ऐतिहासिक रूप से अवध क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है.


मुंबई: मुंबई को सपनों का शहर और हॉलीवुड ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है.


नागपुर: नागपुर संतरों के लिये काफी फेमस है. इसीलिए इसे औरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है.


नई दिल्‍ली: भारत की राजधानी होने के साथ-साथ यह पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी है. दिल वालों की दिल्‍ली के नाम से फेमस यह शहर फैशन कैपिटल ऑफ इंडिया कहलाता है.


पटियाला: अपनी संस्‍कृति के लिए पहचाने जाने वाले इस शहर को रॉयल सिटी के नाम से जाना जाता है.


ऋषिकेश: उत्तरांचल में हिमालय पर्वत के तल में बसा यह शहर योगा सिटी के नाम से भी जाना जाता है.


शिलांग: पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे और भारत के पूर्वोत्तर में बसे इस शहर को भारत के पूरब का स्कॉटलैण्ड भी कहा जाता है.


वाराणसी: वाराणसी शहर को तीन हजार साल प्राचीन माना जाता है. काशी या वाराणसी को Spiritual capital of India कहते हैं.


जोधपुर: यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा नगर है और इसे सन सिटी के नाम से पुकारा जाता है.


सूरत: डायमंड कटिंग, पोलिशिंग और खासकर कपड़ा उद्योग और के लिए प्रसिद्ध इस शहर को सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है.


तिरुवनंतपुरम: केरल की इस राजधानी को त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है. महात्मा गांधी ने देवताओं की नगरी के नाम से मशहूर इस शहर को सदाबहार शहर की संज्ञा दी थी.


पटना: यह तो सभी जानते हैं कि पटना बिहार राज्‍य की राजधानी है. इस शहर का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र था. इसे लैंड ऑफ ग्रेट अशोका के नाम से भी पुकारा जाता है.


यह भी पढ़ें -


दिल्ली में रात में लगता है ये बाजार, यहां सिर्फ 50 रुपये में मिल जाएंगे बैग भरके कपड़े