Nile Crocodile: मगरमच्छ को पानी का इतना खूंखार शिकारी माना जाता है कि इसपर कहावत भी बनी हुई है कि पानी में रहकर मगर से बैर नही करना चाहिए. मगरमच्छ अपने शिकार को बिना चबाए ही निगल जाता है. बड़ी-बड़ी आंखें और नुकीले दांतो वाला यह जीव देखने भी काफी खूंखार लगता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में मगरमच्छ की एक ऐसी किस्म भी रहती है, जो 20 फीट तक लंबी होती है? यह मगरमच्छ की सबसे खूंखार प्रजाति है. आइए इसके बारे में आपको और दिलचस्प बातें बताते हैं.


20 फीट लंबा और एक टन होता है वजनी


मगरमच्छ की सबसे खूंखार प्रजाति नील मगरमच्छ (Nile Crocodile) है. बड़ी-बड़ी डरावनी आंखों और तलवार की तरह तेज नुकीले दांतों वाला यह मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक रेंगने वाले जानवरों में से एक है. शिकार की तलाश में यह नदियों में चुपचाप घूमता रहता है. ये 20 फीट तक लंबे एक टन से भी ज्यादा वजनी हो सकते हैं.




300 के करीब इंसानों का कर चुका है शिकार


यह दैत्य समान शिकारी जीव हिप्पो और हिरण से लेकर तक का भी शिकार करता है. अफ्रीका में पाए जाने वाले इस मगरमच्छ को 'मैन-ईटर' के नाम से भी जाना जाता है. यह 300 के करीब लोगों को अपना शिकार बना चुका है. नील मगरमच्छ के 80 से ज्यादा दांत होते हैं, जिनके बलबूते ये बड़ी मछलियों, सांपों, बड़ी छिपकली सहित किसी भी जानवर और इंसान को खा सकता है.


शिकार करने का होता है अपना तरीका


किसी एक मगरमच्छ के शिकार को देखते ही आसपास के सारे मगरमच्छ उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं. ऐसे में शिकार के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है. मगरमच्छ अपने दांतो से एक स्क्वॉयर इंच के हिस्से में 5,000 पाउंड से भी ज्यादा का दबाव ड़ाल सकते हैं. मगरमच्छ का शिकार करने का अपना एक तरीका होता है. वह सबसे पहले शिकार को दबोचता है और फिस उसे पानी में डुबोकर उसका दम तोड़ता है. ऐसा करने से शिकार दांतों के घाव से नहीं मरता तो पानी में दम घुटकर मर जाता है. 


यह भी पढ़ें - धरती पर हर जगह फैला है DNA, गलत हाथों में पड़ा तो हो जायेगी बड़ी मुश्किल, वैज्ञानिक भी हैं परेशान!