पाकिस्तान को दुनिया में आतंक का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि जब पाकिस्तान के लोग किसी दूसरे देश में जाते हैं तो उनसे पूछताछ ज्यादा होती है. हालांकि, इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पाकिस्तान के लोग जा ही नहीं सकते. अगर कोई जानबूझ कर इस देश में चला गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा है वो देश और क्यों है वहां ऐसा कानून.
कहां नहीं जा सकते पाकिस्तानी
ऐसे तो पाकिस्तान के लोग दुनिया के किसी भी देश में जा सकते हैं. हालांकि, इजरायल एक ऐसा देश है जहां पाकिस्तान के लोग कभी नहीं जा सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान में इजरायल जाने पर बैन लगा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता. यही वजह है कि कभी भी कोई पाकिस्तानी भूल कर भी इजरायल नहीं जाता. अगर कोई जानबूझ कर किसी रास्ते से इजरायल चला जाता है तो पाकिस्तान वापिस आने पर उस पर कार्रवाई हो सकती है.
इजरायल को मान्यता नहीं देते ये देश
पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ईरान, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, मालदीव, माली और नाइजर जैसे देश इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देते हैं. इनके अलावा 15 देश ऐसे और हैं, जो इजरायल के अस्तित्व को नहीं मानते हैं. सबसे बड़ी बात कि ये सभी देश इजरायल के पड़ोसी हैं और इनमें से कई इजरायल पर हमला भी कर चुके हैं. इस लिस्ट में अल्जीरिया, इराक, कुवैत, जिबूती, कोमोरोस, लीबिया, कतर, ओमान, सोमालिया, यमन और सीरिया है.
क्यों मान्यता नहीं देते ये देश
दरअसल, मुस्लिम देशों का इजरायल को लेकर कहना है कि इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा अपना देश बनाया है. इसके अलावा इन देशों का आरोप है कि इजरायल फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ बर्बरता करता है. यही वजह है कि दुनिया के ये मुस्लिम देश इजरायल को एक दुश्मन की तरह देखते हैं और इसे एक देश के तौर पर मान्यता नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत की इस सड़क को कहा जाता है ‘रोड टू हेवन’, एक ओर समुद्र तो दूसरी ओर का ये नजारा कराता है स्वर्ग सा नजारा