इंसान का शरीर एक मशीन की तरह है, जिसमें कई पुर्जे हैं जो अपना-अपना काम करते हैं. इन पुर्जों की अपना-अपना आकार है, लेकिन इन सभी पुर्जों को जो चीज ढक कर रखती है और हांड-मांस से बने इस शरीर को देखने में सुंदर बनाती है, क्या आप उसके आकार के बारे में जानते हैं. आपने सही समझा, हम बात कर रहे हैं, स्किन की यानी आपकी चमड़ी जो अलग-अलग इंसानों की अलग-अलग रंग की होती है. हालांकि, सबका काम एक ही होता, हमारे शरीर के भीतरी हिस्से की रक्षा करना. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी लंबाई के साथ-साथ शरीर के कुछ और दिलचस्प राज़ बताएंगे.
कितनी लंबी होती है स्किन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अडल्ट स्किन की लंबाई कम से कम 18,000 सेमी है. वहीं एक अडल्ट महिला की स्किन की बात करें तो वह 16 हजार सेमी होती है. हालांकि, शरीर के आकार और उम्र के हिसाब से ये लंबाई घटती बढ़ती रहती है. अगर आप ज्यादा लंबे हैं तो आपके स्किन की लंबाई भी ज्यादा होगी और अगर आपकी हाइट कम है तो आपके स्किन की लंबाई भी कम होगी.
इसलिए नहाने के बाद चमड़ी सिकुड़ जाती है
आपने देखा होगा कि जैसे ही आप नहाते हैं आपके शरीर की चमड़ी सिकुड़ जाती है. वहीं अगर आप ज्यादा देर तक पानी में रहते हैं तो आपके हाथों, उंगलियों और एड़ी की स्किन कुछ ज्यादा ही सिकुड़ जाती है. जानते हैं इसकी वजह क्या है? आज हम आपको बताते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा शरीर, बदले हुए माहौल के मुताबिक़ ख़ुद को ढालता है. पानी में चमड़ी का सिकुड़ना भी वैसा ही है. 2011 में हुए एक रिसर्च में देखा गया कि इंसानों के अलावा बंदरों और इस परिवार के दूसरे जानवरों में भी यही ख़ूबी देखने को मिलती है. कहा जाता है कि इसका एक ही मक़सद नज़र आता है, वो ये है कि पानी में भी हमारी पकड़ मज़बूत हो सके.
शरीर में एक नया अंग
इंसानों के शरीर में कब क्या बदलाव होता है, इसके पीछे के विज्ञान को समझना आसान नहीं है. अभी हाल ही में इंसानों के शरीर में एक नई नस विकसित होते खोजी गई. यह नस हाथ के अगले हिस्से में बन रही है. ऑस्ट्रेलिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड और फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस नई नस को खोजा है. कहते हैं साल 1880 में इस तरह नई नस के साथ दुनिया में मात्र 10 फीसदी लोग थे.
ये भी पढ़ें: स्पेस में सबसे पहले ले जाई गई थी ये कोल्ड ड्रिंक, आज सबसे ज्यादा भारत में बिकती है