(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nobel Prize: नोबेल प्राइज जीतने वाले को मिलता है इतने करोड़ का इनाम, जानिए इसके साथ और क्या-क्या मिलता है
नोबेल प्राइज जीतने वालों को इस प्राइज के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है. सबसे बड़ी बात कि उन्हें इस प्राइज के साथ इतना पैसा मिलता है कि आप सोच भी नहीं सकते.
कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को इस बार फिजियोलॉजी और मेडिसिन में नोबेल प्राइज मिला है. इन दोनों विजेताओं को ये पुरस्कार न्यूक्लियोसाइड आधारित संशोधनों से संबंधित उनकी खोजों के लिए दिया गया है. दरअसल, इन दोनों की खोजों ने कोरोना महामारी के खिलाफ प्राभावी रूप से काम करने वाले एमआरएनए वैक्सीन के विकास में अहम योगदान दिया था. अब चलिए आपको बताते हैं कि इन विजेताओं को नोबेल पुरस्कार के साथ साथ प्राइज मनी में कितना पैसा मिलेगा.
नोबेल प्राइज में कितना पैसा मिलता है
नोबेल प्राइज जीतने वालों को इस प्राइज के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है. सबसे बड़ी बात कि उन्हें इस प्राइज के साथ इतना पैसा मिलता है कि आप सोच भी नहीं सकते. इसके साथ साथ पूरी दुनिया में जो लोकप्रियता मिलती है वो अलग. आपको बता दें इस बार जिन भी लोगों ने नोबेल प्राइज जीता उन्हें 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर मिले. डॉलर में देखें तो ये करीब 9.86 डॉलर होते हैं. वहीं अगर इसे अगर भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो ये 8 करोड़ से ज्यादा होगा. पैसे के साथ साथ, विजेताओं को एक सर्टिफिकेट और गोल्ड का बना मेडल भी दिया जाता है.
पहले नहीं मिलता था इतना पैसा
आपको बता दें, साल 2020 में ये राशि 1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर थी. जबकि साल 2017 में ये 90 लाख स्वीडिश क्रोनर थी. वहीं 2012 की बात करें तो उस वक्त नोबेल विजेताओं को 80 लाख स्वीडिश क्रोनर दिए जाते थे. यानी समय के साथ साथ पुरस्कार में मिलने वाली राशि भी बढ़ी है. वहीं आपको बता दें जब साल 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कार दिया गया था, तब प्रति श्रेणी पुरस्कार राशि 150,782 स्वीडिश क्रोनर थी. यानी अगर इसे इस वक्त के भारतीय रुपयों में बदलें तो ये 11 लाख रुपये से ज्यादा होगी. सोचिए कहां इसका पहला इनाम 11 लाख रुपये था जो अब बढ़ कर 8 करोड़ रुपयों से ज्यादा हो गया.
ये भी पढ़ें: Nobel Prize: क्या नोबेल प्राइस के लिए खुद कर सकते हैं आवेदन? जानें क्या है प्रोसेस