उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दुनियाभर में अपने दहशत पैदा करने वाले कारनामों के कारण जाने जाते हैं. अभी हाल ही में दक्षिण कोरियाई चोसुन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग ने उत्तर कोरिया में हाल में आई घातक बाढ़ में मौतों को बर्दाश्त से बाहर बताते हुए अपने 30 अधिकारियों को फांसी पर लटका दिया है. बता दें कि चोसुन टीवी ने उत्तर कोरिया के एक अधिकारी के हवाले उसका बिना नाम न छापने की शर्त पर यह सनसनीखेज रिपोर्ट दी है. किम जोंग अक्सर अपने तानाशाही रवैये को लेकर चर्चा में रहते हैं.
किम जोंग का लाइफ स्टाइल
बता दें कि लीडर किम जोंग उन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके जीवन में महंगी शराब, खास सिगरेट और विदेशों से आयात किया हुआ मीट उनके लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं. डेलीस्टार से बात करते हुए ब्रिटेन के एक रक्षा विशेषज्ञ ने बताया है कि किम जोंग उन शराब ज्यादा पीते हैं. इसके अलावा उनकी लाइफ स्टाइल काफी लग्जरी है, उनके पसंद का खाने-पीने का सामान विदेशों से आता है, इसमें मीट भी शामिल है.
किम जोंग की बुलेट फ्रूफ ट्रेन
बता दें कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने पिता से लग्जरी ट्रेन विरासत में मिली है. किम जोंग के ट्रेन को सीक्रेट ट्रेन भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी ट्रेन बख्तरबंद सुरक्षा से लैस है. किम जोंग उन की इस ट्रेन की सुरक्षा काफी तगड़ी मानी जाती है. बता दें कि साउथ कोरियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया के 100 सुरक्षा एजेंटों से ये ट्रेन घिरी रहती है, जो बम और अन्य खतरों के लिए रास्तों और आगामी स्टेशनों को स्कैन करते हैं.
ट्रेन लग्जरी
किम जोंग की ये ट्रेन अंदर से काफी लग्जरी है, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. किम की ट्रेन गहरे रंग की लकड़ी से बने प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ-साथ कई शयनकक्षों, सैटेलाइट फोन, फ्लैट स्क्रीन टीवी से सजी हुई है. किम जोंग उन जब किसी यात्रा पर निकलते है, तो उनकी ट्रेन से साथ-साथ 3 अन्य ट्रेनें भी चलती हैं. इनकी एक ट्रेन रेलवे लाइन को चेक करती है, दूसरी ट्रेन में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और तीसरी ट्रेन अन्य अधिकारी सफर करते हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हैं. गौरतलब है कि किम जोंग के साथ साल 2002 में एक रूसी अधिकारी ने मास्को की यात्रा की थी. उसने बताया था कि किम की ट्रेन में खाने के लिए बेहतरीन खाने होते हैं, जिनमें पोर्क बारबेक्यू, फ्रेश लॉबस्टर और महंगी फ्रेंच शराब मौजूद रहती है.
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तानी लड़की भारत में कर सकती है शादी, उसे कैसे मिलेगी भारतीय नागरिकता?