Most Dangerous Prediction: दुनिया खत्म होने की अब तक कितनी भविष्यवाणी हो चुकीं, सबसे खतरनाक कौन-सी?
Most Dangerous Prediction: दुनिया के खत्म होने को लेकर अभी तक कई भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं. लेकिन सबसे खतरनाक प्रिडिक्शन नास्त्रेदमस का है. नास्त्रेदमस ने कहा है कि दुनिया के 44 देश खत्म हो जाएंगे.

Most Dangerous Prediction: मृत्यु एक शाश्वत सत्य है. जो आया है उसका जाना निश्चित है. जो पैदा हुआ है उसकी मौत निश्चित है. उसी तरह से जैसे ब्रह्माण बना है तो एक न एक दिन उसका तबाह होना तय है. दुनिया की तबाही को लेकर अब तक अनगिनत भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं. जितने भी बड़े-बड़े प्रडिक्टर्स रहे हैं, सभी ने तबाही को लेकर कुछ न कुछ तय साल बताया है और कहा है कि इस दिन दुनिया का विनाश हो जाएगा. लेकिन इनमें से सबसे खतरनाक भविष्यवाणी के बारे में आज हम आपको बताते हैं.
किसने की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी
अशुभ और विनाशकारी घटनाओं की भविष्यवाणी के लिए मशहूर फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने सबसे खतरनाक भविष्यवाणी की है. उन्होंने अपनी मशहूर किताब ले फ्रोफेटीज में 2025 के लिए कई विनाशकारी भविष्यवाणी की है. उनकी किताब की मानें तो युद्ध यूरोप के बॉर्डर के अंदर होगा और इस वजह से दुनिया में अस्थिरता आएगी. उन्होंने ब्रिटेन को लेकर भी काफी ज्यादा डराने वाली भविष्यवाणी की है.
खंडहर में बदल जाएगा ब्रिटेन
नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा है कि संघर्ष और प्लेग की वजह से ब्रिटेन एकदम खंडहर में बदल जाएगा, जैसे कि यहां बरसों से कुछ था ही नहीं. यूरोप में युद्ध के अलावा नास्त्रेदमस ने 2025 में पश्चिमी शक्तियों के कम होने की बात कही थी और कहा है कि नई शक्तियों का जन्म होगा. इससे वैश्विक राजनीति और शक्ति संतुलन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस तरह की भविष्यवाणी अमेरिका और यूरोप के प्रभाव के कम होने का इशारा करती है.
नक्शे से खत्म हो जाएंगे 44 देश
नास्त्रेदमस ने आगे कहा है कि इस दौरान एशियाई देशों का प्रभाव बढ़ेगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार ब्रिटेन, यूरोप और वैश्विक संकट को बढ़ावा मिल सकता है. साल 2025 में इतना विनाश होगा कि करीब 44 देश दुनिया के नक्शे से ही मिट जाएंगे. इस साल को लेकर तो बाबा वेंगा ने भी डराने वाली भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा 1704 में आईजैक न्यूटन ने एक पत्र लिखकर सा 2060 में दुनिया के खात्मे की बात कही थी. लेकिन उन्होंने इसके लिए रीसेट शब्द का इस्तेमाल किया था. न्यूटन ने कहा था कि 2060 में दुनिया रीसेट हो जाएगी और इसकी एक नए युग में एंट्री होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

