इस्लाम पूरी दुनिया में फैला है. ज्यादातर देशों में आपको इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग मिल जाएंगे. कई तो ऐसे देश हैं जो इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर ही बने हैं और उन्हें इस्लामिक देश कहा जाता है. पाकिस्तान, मालदीव, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान ऐसे देश हैं जो पूरी दुनिया में अपनी इस्लामिक मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं. भारत की बात करें तो साल 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल 17 करोड़ मुसलमान हैं. हालांकि, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां संविधान के हिसाब से कानून चलता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां एक भी मुसलमान नहीं पाया जाता है.


वह देश जहां एक भी मुसलमान नहीं हैं 


वेटिकन सिटी पहला देश है जहां एक भी मुस्लिम धर्म का अनुयाई नहीं पाया जाता है. इस देश में सिर्फ क्रिश्चियनिटी को मानने वाले लोग रहते हैं. वेटिकन सिटी ईसाइयों के लिए एक पवित्र शहर है, ठीक वैसे ही जैसे मुसलमानों के लिए मक्का मदीना है. इस देश की आबादी लगभग 800 है. वहीं वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार, वेटिकन के अलावा दुनिया में 47 ऐसे देश है जहां एक भी मुसलमान नहीं रहता. इन देशों में हैं टोकेलॉ, नियु, फॉकलैंड आइलैंड, कुक आइलैंड, ग्रीनलैंड, सोलोमन आइलैंड, मोनैको जैसे कई देश शामिल हैं जहां मुसलमान नहीं रहते हैं.


कहां है सबसे ज्यादा मुस्लिम


वर्ल्ड पॉप्युलेशन रिव्यू वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ मॉरिटानिया नाम का एक ऐसा देश है जहां की आबादी 47 लाख से ज्यादा है, वहीं मुसलमानों की आबादी 38 लाख से ज्यादा है. देशों के आधार पर मुस्लिम आबादी की लिस्ट में वेबसाइट ने पहला स्थान इसी देश को दिया है वहीं सोमालिया, तुनीसिया, अफगानिस्तान, इरान, तुर्की, यमन, जैसे देश भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जहां मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है. लिस्ट में पाकिस्तान का स्थान 23वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें: मुस्लिमों की आबादी वाला ऐसा देश जहां 'नहीं' है एक भी मस्जिद! जानिए क्या है वजह