हिंदी नहीं, इस भाषा से निकला है शब्द सिंघम, जानिए क्या होता है इसका सही मतलब?
आम जिंदगी में हम कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो किस भाषा से लिए गए हैं और उनका मतलब क्या है हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती. इसी तरह एक शब्द सिंघम भी है.
Singham Meaning: भारत में विविधता में एकता पाई जाती है, जो हमें शब्दों में भी देखने को मिलती है. दरअसल हिंदी में कई शब्द आकर इस तरह मिल चुके हैं जो दूसरी भाषाओं के हैं, साथ ही उनका अर्थ भी अलग होता है, कई बार हम उनका इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन उनका असल मतलब हमें भी नहीं पता होता. इसी तरह का एक शब्द है ‘सिंघम’. इस शब्द पर अजय देवगन स्टारर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसने खूब चर्चाएं बटोरी थीं. हालांकि कम ही लोग इसका मतलब जानते हैं. साथ ही कम ही लोगों को पता है कि आखिर ये शब्द किस भाषा से लिया गया है.
कहां से आया सिंघम?
तमिल में शेर के लिए शब्द सिंघम या सिंघ का इस्तेमाल किया जाता है जिसे ிங்க के रूप में लिखा जाता है. इस शब्द को संस्कृत से लिया गया है. वहीं बर्मीज में इस शब्द को (थिहा) लिखा जाता है, जो पाली संस्करण सिहा से प्राप्त होता है. सिंघम शब्द का मूल अर्थ समझें तो वो शेर ही होता है. जिसे कई भाषाओं में इस्तेमाल किया जाने लगा है. इस शब्द को पुरुष अपनी ताकत को बताने के लिए अपने नाम के साथ जोड़कर भी करते हैं.
कब से चर्चाओं में आया?
वैसे तो सिंघम शब्द तमिल भाषा में लंबे समय से बोला जा रहा है, लेकिन ये चर्चाओं में साल 2011 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम के बाद आया है. इस फिल्म ने खासी लोकप्रियता हासिल की थी जिसके बाद लोगों के जुबां पर ये शब्द चढ़ गया. हालांकि कई लोग इस शब्द का इस्तेमाल जरुर करते हैं लेकिन उन्हें इसका मतलब नहीं पता होता. हालांकि हमारा आर्टिकल पढ़कर अब आप भी इसका मतलब जान ही गए होंगे. अब यदि आप इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका अर्थ भी पता होगा.
यह भी पढ़ें: जानिए 1991 की किस घटना के बाद आज के दिन मनाए जाने लगा नेशनल एंटी-टेरेरिज्म डे?