कोबरा नहीं, ये होता है सबसे जहरीला जानवर! इसके एक बूंद जहर का मतलब सीधे मौत
Most Poisonous Creature: कोबरा नहीं, ये होता है सबसे जहरीला जानवर! इसके एक बूंद जहर का मतलब सीधे मौत
![कोबरा नहीं, ये होता है सबसे जहरीला जानवर! इसके एक बूंद जहर का मतलब सीधे मौत Not King Cobra but this is the most poisonous creature in the world कोबरा नहीं, ये होता है सबसे जहरीला जानवर! इसके एक बूंद जहर का मतलब सीधे मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/b7e02786fde9fe80465e110af064fce61702284023129887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में कई तरह के जीव-जानवर पाए जाते हैं. कुछ जहरीले, कुछ कम जहरीले तो कुछ बेहद जहरीले. जिनमें बात की जाए सांपों की प्रजाति सबसे जहरीली मानी जाती है. खास तौर पर किंग कोबरा सांप बेहद खतरनाक माना जाता है. किंग कोबरा के काटने के बाद 30 मिनट तक एंटी वेनम ना मिला तो मृत्यु निश्चित है. कोबरा के बारे में कहा जाता है कि यह दूर से ही जहर फेंक कर अपने शिकार को अंधा कर सकता है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा जीव है जो किंग कोबरा से भी बेहद जहरीला है. जिसके जहर की एक बूंद से ही मिनटों में इंसान मौत को प्राप्त हो जाता है. आइए जानते हैं इस जहरीले जीव के बारे में.
कॉनस जियोग्राफस है दुनिया का सबसे जहरीला जीव
दुनिया का सबसे जहरीला जीव सांप नहीं बल्कि एक घोंघा है. जी हाँ समंदर में रहने वाले जियोग्राफी कोन स्नेल जिसे कॉनस जियोग्राफस भी कहते हैं. इसे दुनिया का सबसे जहरीला जीव माना जाता है. कहा जाता है कि जितना जहर एक बड़े बिच्छू को अपने शिकार को खत्म करने के लिए चाहिए होता है उसके हिस्से का सिर्फ दसवें भाग से ही कॉनस जियोग्राफस अपने शिकार को मार देता है. यह समुद्री जीव है जो की इंडो पेसिफिक समुद्र की चट्टानों पर पाया जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार यह बेहद दुर्लभ होता है इस समंदर में इतनी गहराई पर होता है जहां आम इंसान का पहुंचना बेहद मुश्किल होता है. इसीलिए अब तक इसने ज्यादा इंसानों का शिकार नहीं किया है. कॉनस जियोग्राफस ने अपने जहर से अब तक 30 इंसानों का शिकार किया है और यह सभी 30 के 30 गोताखोर थे जो कि समंदर में उसे गहराई में चले गए थे जहां यह मौजूद होता है.
दुनिया में नहीं है इसके जहर का तोड़
कॉनस जियोग्राफस इतना जहरीला है कि दुनिया भर के तमाम डॉक्टर और साइंटिस्ट भी इसके जहर का तोड़ अब तक नहीं निकाल पाए हैं. एक बार अगर किसी इंसान पर कॉनस जियोग्राफस का जहर चढ़ गया है तो फिर उसका बचना नामुमकिन हो जाता है. कहां जाता है कि इसके शरीर से संपर्क होते ही इंसान की मौत हो जाती है.
किन राज्यों में अभी तक फाइनल नहीं हुए CM, जानें मुख्यमंत्री चुनने का क्या है कानूनी तरीका?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)