Most Poisonous Creature In World: कोबरा नहीं ये है दुनिया का सबसे जहरीला जानवर, अब तक नहीं बन पाया इसके जहर का एंटीडोट
Most Poisonous Creature In World: दुनिया में सबसे जहरीला वैसे तो किंग कोबरा माना जाता है, लेकिन एक और जीव है जो कि किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है. इसके काटने से इंसान का बचना नामुमकिन है.

Most Poisonous Creature In World: दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. कुछ चलते हैं, कुछ दौड़ते हैं, कुछ रेंगते हैं तो कुछ पानी में पाए जाते हैं. इसी तरीके से कुछ जानवर जहरीले होते हैं तो वहीं कुछ कम जहरीले होते हैं. इनमें सांपों की प्रजाति सबसे जहरीली पाई जाती है. स्पेशली किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. किंग कोबरा अगर किसी को काट ले और उसे आधे घंटे के अंदर एंटी वेनम न मिले तो उसकी मौत तय है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जानवर ऐसा भी है जो कि किंग कोबरा से भी जहरीला होता है. इसके जहर की एक बूंद भी शरीर में चली जाए तो मिनटों में मौत तय है. चलिए इसके बारे में जानें.
कौन सा जीव है सबसे जहरीला
दुनिया का सबसे जहरीला जानवर कोई सांप नहीं बल्कि एक घोंघा है. आपको भी जानकर हैरानी हुई न. जी हां समुद्र में रहने वाले इस जीव का नाम है जियोग्राफी कोन स्नेल यानि कॉनस जियोग्राफस. इसको ही दुनिया का सबसे जहरीला जानवर कहा जाता है. कहते हैं कि जितने जहर से एक बड़ा बिच्छू अपना शिकार खत्म करता है, उसके सिर्फ दसवें भाग से ही कॉनस जियोग्राफस अपने शिकार का खात्मा कर देता है. यह समुद्री जीव इंडो पेसिफिक ओशियन की चट्टानों पर पाया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह बहुत दुर्लभ होता है और समुद्र में बहुत ही ज्यादा गहराई पर रहता है.
अभी तक नहीं बन पाया इसका तोड़
कॉनस जियोग्राफस ने अब तक अपने जहर से 30 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. दरअसल ये सभी 30 गोताखोर थे जो कि समुद्र में काफी गहराई पर चले गए थे, जहां पर यह रहता है. इसीलिए उसके जहर के प्रभाव में आने पर मर गए थे. यह इतना जहरीला और खतरनाक जीव है कि अभी तक डॉक्टर्स और साइंटिस्ट इसके जहर के लिए एंटी वेनम डोट नहीं निकाल पाए हैं.
अगर एक बार गलती से कोई इंसान इस जहर के संपर्क में आ गया तो फिर उसका बचना नामुमकिन हो जाता है. मिनटों में ही उसकी मौत तय है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

