मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई गलती पूरे देश के टूरिज्म पर भारी पड़ गई है. भारत के पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के बाद भारत से मालदीव जाने वाले टूरिस्ट ने अपना प्लान एकदम से कैंसिल कर लक्षद्वीप का रुख कर लिया है. ऐसे में यदि आपको लग रहा है कि भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट मालदीव जाते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल मालदीव टूरिस्ट की पसंद जरूर है लेकिन भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट मालदीव नहीं बल्कि कहीं ओर ही जाते हैं.
भारत से सबसे ज्यादा किस देश में घूमने जाते हैं टूरिस्ट
भारत में मालदीव को लेकर क्रेज तो खूब रहता है लेकिन सबसे ज्यादा भारतीय टूरिस्ट मालदीव नहीं बल्कि दुबई की सैर करने जाते हैं. ग्लोबल ट्रैवल मार्केट प्लेस स्काईस्कैनर के अनुसार साल 2023 में भारतीय सबसे ज्यादा भारतीय मालदीव नहीं बल्कि दुबई घूमने गए हैं. पिछले साल दुबई सबसे फेमस डेस्टिनेशन के रूप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. दुबई आधुनिक विलासिता और वर्ल्ड लेवल ट्रेवल अट्रैक्शन के कारण टॉप पर बना हुआ है. साल 2023 में सबसे ज्यादा भारतीय सैलानियों ने दुबई की ही सैर की है.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बैंकॉक आता है. साल 2023 में अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और ऊर्जा के लिए पहचाने जाने वाले बैंकॉक ने भी काफी लोगों को अट्रैक्ट किया. इसके अलावा हम दुनिया में सबसे ज्यादा घूमें जाने वाले पर्यटन स्थल की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम फ्रांस का आता है. यहां हर साल लगभग 8.9 करोड़ लोग घूमने पहुंचते हैं. ज्यादातर लोग यहां पेरिस में मौजूद आइफिल टॉवर देखने जाते हैं. फ्रांस को पर्यटन से लगभग 62 बिलियन डॉलर की कमाई होती है.
इस तरह मालदीव भारत से जाने वाले टूरिस्ट से अच्छी खासी कमाई तो करता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सबसे ज्यादा टूरिस्ट वहां पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: अंबानी-अडानी की एक दिन में इतनी घटती या बढ़ती है कमाई, कई एकड़ जमीन खरीद लेंगे आप