Types of Addiction: लोग तरह-तरह की नशे करते हैं. उसके लिए वह अलग-अलग पदार्थ का सेवन करते हैं. एक आकंड़े के अनुसार भारत में करीब 37 करोड़ लोग नशा करते हैं. इनमें लगभग 20 करोड़ लोग नशे के तौर पर गांजा का इस्तेमाल करते हैं. इसमें से करोड़ों लोग शराब का सेवन का करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी लोग काफी तरह के नशों का सेवन करते हैं. इसमें लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. आप अगर इन चीजों के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे.  


नेल पेंट रिमूवर से नशा


भारत में आजकल बहुत से लोग नशे के लिए तरह-तरह के पदार्थों का सेवन करते हैं. जिसमें लोग नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल भी करते हैं. नेल पॉलिश रिमूवर में एक तेज स्मेल होती है. जो कि पेट्रोल जैसी होती है. उसकी स्मेल से अगर किसी की नाक में घुस जाए तो फिर लोगों को हल्का सा नशा सा हो जाता है. कुछ लोगों को इसके नशे की लत भी लग जाती है. लेकिन नेल पॉलिश रिमूवर का नशा स्वास्थ्य खराब कर सकता है. 


कफ सिरप से नशा


नशे के लिए आजकल के युवा खांसी की दवाई के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप भी पी रहे हैं. कफ सिरप में शराब की तरह बदबू नहीं आती और यह शराब से सस्ती भी आती है. इसलिए युवा इसका काफी सेवन करने लगे हैं. डॉक्टर्स के अनुसार एक कफ सिरप के अंदर लगभग 300 मिलीलीटर शराब के जितना नशा होता है. कफ सिरप के अंदर मौजूद साॅल्ट से शराब के जैसा नशा हो जाता है. लेकिन इसका सेवन सेहत के लिए खतरनाक है.  


विक्स और बाम से नशा


एक बार जब इंसान को नशे की लत लग जाए तो फिर उसके लिए वह किसी भी हद तक गुजर जाता है. और जब पास में शराब, गांजा खरीदने के पैसे न हो तो फिर नशे के लिए लोग अन्य चीजों का सहारा लेते हैं. जिसमें विक्स और बाम का भी सेवन किया जाता है. लोग बाम और विक्स को हाथ पर रखकर जीभ से चाटते हैं. तो वहीं कई लोग इसे ब्रेड पर लगाकर भी खाते हैंं. इसका सेवन सेहत को काफी नुकसानदेह होता है.  जिससे मौत भी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट कैंसल से कितने रुपये कमाता है रेलवे, आंकड़ा कई हजार करोड़ रुपये है