क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आकर एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया है. वर्ल्ड फेमस पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलहाल सऊदी प्रो लीग क्लब अल नासर की कप्तानी कर रहे हैं. बुधवार यानी 21 अगस्त को रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया. इसके बाद ही वो सुर्खियों में आ गए.


रोनाल्डो के चैनल पर 90 मिनट में एक मिलियन से ज्यादा यानी 1.69 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स ने सब्सक्राइब कर लिया था, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, अगले 24 घंटों में, रोनाल्डो के चैनल ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनके चैनल पर 24 घंटे में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स आ गए, अभी भी तेजी से बढ़ रही ये संख्या अब 12 मिलियन के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. यूट्यूब पर रोनाल्डो ने 24 घंटों में ही यूट्यूब के सारे अवॉर्ड जीत लिए थे. हालांकि ये पहले बार नहीं है. इससे पहले भी कई लोग सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बना चुके हैं. चलिए उनके बारे में जानते हैं.


काइली जेनर ने बोयोंसे को पीछे छोड़ते हुए बनाया था रिकॉर्ड


काइली जेनर ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और बदनामी दोनों एकसाथ देखी है. हालांकि काइली ने महज 20 साल की उम्र में मां बनने का फैसला करके सभी को चौंका दिया. उन्होंने साल 2018 में पहली बार बेटी काइली को जन्म दिया. इसका पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसपर लगभग 18 मिलियन लाइक आए थे. ये एक रिकॉर्ड था.


हालांकि काइली को पीछे छोड़ते हुए बियोंसे ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मकसद से और काइली जेनर को पीछे छोड़ने के लिए एक अंडे की तस्वीर पोस्ट की. जिसने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और 61 मिलियन लाइक पाए.


इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर


रोनाल्डो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनका फॉलोअर्स के मामले में सोशल मीडिया पर वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 676 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर फुटबॉलर मेस्सी का नाम आता है. जिनके 504 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सेलेना गोमेज़ और काइली जेनर क्रमशः 425 मिलियन और 398 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.                                                                                     


यह भी पढ़ें: इन देशों में रेप करने वालों को दी जाती है खौफनाक सजा, कहीं किया जाता है सिर कलम तो कहीं दी जाती है रूह कंपाने वाली सजा