गर्मियां शुरू होते ही मच्छर (mosquitoes) हमें परेशान करने लगते हैं. शाम को अगर आप बाहर कहीं कुछ मिनट के लिए खड़े हो जाएं तो मच्छर आपको घेर लेते हैं. कई बार तो रात में मच्छरों की वजह से हम ठीक से सो भी नहीं पाते हैं. इनसे बचने के लिए हम अगरबत्ती कॉयल मच्छर भगाने वाले लिक्विड मच्छरदानी...ना जाने क्या क्या इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इसके बाद भी हमें मच्छरों से राहत नहीं मिलती है. ऊपर से मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती और कॉयल से हमे अन्य प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो जाती हैं. लेकिन अब आपको मच्छरों से आराम मिलने वाला है, क्योंकि एक नए रिसर्च के अनुसार मच्छरों को दूर रखने का उपाय मिल गया है.


कैसे दूर रहते हैं मच्छर


बीते दिनों जर्नल आईसाइंस में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई. इस रिपोर्ट में मच्छरो को ऊपर हुए रिसर्च के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि नारियल की खुशबू से मच्छर आपसे दूर रहते हैं. इस स्टडी में पाया गया कि जब आप अपने शरीर पर नारियल की खुशबू वाला सेंट या फिर साबुन लगाते हैं तो मच्छर आपसे दूर रहते हैं. इस रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने अमेरिका के चार बड़े साबुन के ब्रांडों का इस्तेमाल किया था, जिसमें अलग-अलग तरह के फ्रेग्रेंस थे.


कौन सी महक मच्छरों को आकर्षित करती है?


वहीं इसी रिसर्च में पता चला है कि नींबू की महक वाले साबुन, पाउडर और सेंट मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. रिसर्चर्स का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नींबू की महक मच्छरों को इंसानों और फलों में फर्क नहीं करने देता है. आसान भाषा में कहें तो निंबू की महक इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि मच्छर उसकी वजह से कन्फ्यूज हो जाते हैं कि ये इंसान हैं या फल.


कोकोनट का ऐसे करें इस्तेमाल


अगर आप मच्छरों से बचना चाहते हैं तो आपको नारियल का ऐसे इस्तेमाल करना चाहिए. आप चाहें तो बॉडी पर नारियल का तेल लगा सकते हैं या फिर नारियल वाले साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं मच्छरों को दूर करने के लिए आप नारियल की खुशबू वाले सेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप रात को सोने जा रहे हैं तो सिर में थोड़ा सा नारियल का तेल लगा कर सोएं, ऐसे में मच्छर आपसे दूर रहेंगे.


ये भी पढ़ें: चींटी एक लाइन में क्यों चलती है... ये होता है ऐसा करने के पीछे का मकसद?