अब पाकिस्तान-ईरान भी आमने-सामने, जानें इस वक्त किन-किन देशों के बीच चल रही जंग
इस समय दुनियाभर के एक से अधिक देश जंग की चपेट में हैं. जिसमें अब पाकिस्तान और ईरान का नाम भी शुमार हो गया है.
ईरान ने पाकिस्तान केे दक्षिण-पश्चिम में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. जिसके बाद अब पाकिस्तान ईरान में मौजूद बलूच आतंकियों के ठिकानों पर हमले करने का दावा कर रहा है. पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स और मिसाइलों के जरिए बलूच आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस तरह एक तरह से दोनों देशों के बीच जंग छिड़ चुकी है. जहां एक ओर दुनियाभर के कुछ देश जंग की चपेट में वहां इन दोनों देशों के बीच जंग छिड़ने से दुनियाभर को मुसीबत में डाल सकता है. तो चलिए आज हम जानते हैं कि दुनियाभर के कौन-कौन से देश इस समय जंग की चपेट में हैं.
पाकिस्तान-ईरान के अलावा इन देेशों में छिड़ी है जंग
विश्व युद्ध प्रथम और द्वितीय के बाद हर किसी को इसके फिर छिड़ने का डर सताता है. कोई नहीं चाहता कि ये स्थिति फिर पैदा हो. हालांकि फिर भी आपसी दुश्मनी के चलते कई देशों में जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में पाकिस्तान और ईरान के बीच जंग के हालात इसी का एक उदाहरण हैं. दुनिया में फिलहाल रूस-यूक्रेन और इजरायल-फिलिस्तीन जंग की चपेट में हैं.
रूस यूक्रेन के बीच पिछले दो सालों से जंग लड़ी जा रही है तो वहीं इजरायल और हमास के बीच इस जंग को छिड़े 4 महीने का वक्त बीच चुका है. यूक्रेन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वो कुछ ही दिनों में कीव पर कब्जा कर लेंगे और युद्ध खत्म हो जाएगा. हालांकि पश्चिमी देशों से मिली मदद ने इस युद्ध की तस्वीर ही बदल दी और लगभग दो सालों से ये युद्ध जारी है.
अजरबैजान-आर्मेनिया में भी जंग
अजरबैजान और आर्मेनिया भी लंबे समय से युद्ध लड़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बावजूद समय-समय पर दोनों एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं. हाल ही में दोनों देशों के बीच फिर जंग के हालात बने थे. वहीं दोनों देशों के बीच महौल ऐसा बना हुआ है कि कभी भी इनके बीच जंग शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्यों बारिश, धूप और तेज गर्मी में भी रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों पर कोहरा लगा देता है ब्रेक?