Guinness World Records: अब दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी बना ये शख्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन है और उसकी कितनी उम्र है? आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया के किस बुजुर्ग व्यक्ति को Guinness World Records में सबसे बुजुर्ग होने का खिताब मिला है.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन है? आज हम आपको बताएंगे कि अब दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कौन है? बता दें कि अभी हाल ही में जॉन टिनिसवुड दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी बने हैं. उनकी उम्र अभी 111 साल है.
इससे पहले कौन था सबसे बुजुर्ग व्यक्ति?
बता दें कि इसी हफ्ते वेनेजुएला के 114 साल के जॉन विसेंटे पेरेज का देहांत हुआ था. इसके बाद अब ब्रिटेन के टिनिसवुड दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी बन गए हैं. उन्होंने अपने लंबे और स्वस्थ्य जीवन का श्रेय कई बातों को दिया है. जिसमें हफ्ते में एक दिन मछली और चिप्स से पेट भरने की आदत भी है. उनका कहना है कि लंबे जीवन का राज हर चीज में संयम रखने में है. टिनिसवुड ब्रिटेन के मर्सीसाइड के साउथपोर्ट के केयर होम में रहते हैं.वे अपने लंबे और स्वस्थ्य जीवन के लिए कुछ असमान्य आदतों को जिम्मेदार बताया है. जिसमें हर शुक्रवार को मछली और चिप्स से पेट भरने की आदत भी शामिल है.
द्वितीय विश्व युद्ध
बता दें कि टिनिसवुड द्वितीय विश्व युद्ध भी देख चुके है. इस बुजुर्ग का कहना है कि लंबे जीवन का राज हर चीज में संयम रखने में है. बता दें कि इसी हफ्ते वेनेजुएला के 114 साल के जॉन विसेंटे पेरेज का देहांत हुआ था. वहीं दूसरे नंबर के सबसे बुजुर्ग जापान के किसाबूरो सोनोबे का भी देहांत हुआ है. टिनिसवुड के परिवार वालों ने इस मौके पर उनके लंबी उम्र पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि टिनिसवुड उनके साथ हैं. इसके साथ ही परिवार ने टिनिसवुड की देखभाल करने वालों को भी धन्यवाद दिया है.
बता दें कि टिनिसवुड का जन्म 1912 में हुआ था. जो दो विश्वयुद्ध के दौर से गुजरे हैं. उन्होंने अपने जीवन सोवियत संघ का उदय और पतन दोनों देखे हैं. 1972 में रिटायर होने से पहले उन्होंने शेल और बीपी कंपनियों में अकाउंटेंट का काम किया था. साल 2020 में 108 साल के हैरी फ्रांसमैन के देहांत के बाद टिनिसवुड यूके के सबसे बुजुर्ग पुरुष बने थे. टिनिसवुड अब इस साल 2 अगस्त को 112 साल के हो जाएंगे.
Guinness World Records are delighted to announce that John Tinniswood, living in Southport, UK, has been confirmed as the world's oldest man at the age of 111 years and 222 days old as of 4 April 2024.
— Guinness World Records (@GWR) April 5, 2024
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक पेज ने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यूके के साउथपोर्ट में रहने वाले जॉन टिनिसवुड का 4 अप्रैल 2024 तक 111 साल और 222 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में पुष्टि की गई है.