हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में पिछले कुछ महीनों में इजाफा देखने को मिला है. सबसे खास बात की हार्ट अटैक का शिकार अब किसी भी उम्र के लोग हो रहे हैं. आपकी उम्र 20 साल हो या 62 साल... हार्ट अटैक आपके लिए गंभीर खतरा बन गया है. हाल ही में एका केयर ने मौजूदा हेल्थ ट्रेंड को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें दावा किया गया था कि हार्ट अटैक के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े बीते कुछ समय में लगातार बढ़े हैं. सबसे खास बात यह है कि हार्ट अटैक से मरने वालों में ज्यादातर कम उम्र के युवा भी शामिल हैं. लेकिन अब इससे बचाव के लिए बायो जेल आ गया है. दावा किया जा रहा है कि इस जेल की मदद से हार्ट अटैक के बाद आपके दिल को रिपेयर किया जा सकेगा.


क्या होता है बायो-जेल


बायो जेल एक प्रकार का बेहद गाढ़ा तरल पदार्थ है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले उसमें स्टराइल वाटर मिलाकर इसे पतला किया जाता है. हार्ट अटैक के बाद जब आपका दिल कमजोर हो जाता है और दिल की मांसपेशियां और वॉल्व डैमेज हो जाते हैं, तो यह जेल उसकी मरम्मत करने में मदद करता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका सफल ट्रायल किया जा चुका है और अब इस बात पर काम चल रहा है कि इसे आम लोगों तक आसानी से कैसे पहुंचाया जा सके.


कैसे काम करता है बायो जेल


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बायो जेल का इस्तेमाल हार्ट अटैक के बाद मरीज पर करते हैं. इसे एक इंजेक्शन की मदद से मरीज के शरीर में पहुंचाया जाता है. शरीर में पहुंचने के बाद बायो जेल हार्ट के डैमेज हिस्सों की मरम्मत करता है. दरअसल, जब आप हार्ट अटैक का शिकार होते हैं तो आपके दिल में कुछ दरारें पड़ जाती हैं और ब्लड वेसल्स भी डैमेज हो जाते हैं. बायो जेल इन्हीं की मरम्मत करता है और आपको एक नया जीवन देता है.


ये भी पढ़ें: क्या सच में लाइफ पार्टनर के बिना नहीं जी सकते पुरुष? रिसर्च में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे