Tactical Nuclear Weapon: टेक्टिकल न्यूक्लियर हथियार क्या होते है? यहां जानिए यह कितने खतरनाक
पूर्वी यूक्रेन में कमजोर पड़ने की खबरों के साथ ही, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया है कि वे टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने से हिचकिचाएंगे नहीं. आइए जानते हैं इन हथियारों के बारे में.
Tactical Nuclear Weapon: रूस यूक्रेन की चलती जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने, एक बार फिर से कहा है कि अगर उनकी सीमा पर हमला हुआ तो वह बेझिझक परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं. वह इसके लिए सामरिक परमाणु हथियारों (Tactical Nuclear Weapons) का भी उपयोग कर सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब रूस ने परमाणु हथियारों को लेकर इस तरह की धमकी दी है. राष्ट्रपति पुतिन के इस बयान के बाद से ही सामरिक परमाणु हथियार सुर्खियों में आ गए हैं. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह सामरिक परमाणु हथियार कितने शक्तिशाली होते हैं और ये कितनी तबाही मचाने में सक्षम हैं?
रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) अभी तक भी किसी निर्णायक मोड़ तक नही पहुंचा. दोनों ही देश लंबे समय के नतीजों के लिए अपनी-अपनी रणनीति से काम ले रहे हैं. पर्वी यूक्रेन में रूस के कमजोर पड़ने की खबरों के साथ ही रूस की ओर से अपनी सुरक्षा को लेकर हर तरह के हथियार का उपयोग करने का बयान आया है. इसे सीधे तौर पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी भी मानी जाती है. इस दौरान सामरिक परमाणु हथियारों (Tactical Nuclear Weapons) का जिक्र हो रहा है. बहुत से लोगों के लिए यह नया शब्द है.
क्या होते हैं सामरिक परमाणु हथियार?
सामरिक रणनीतिक हथियार युद्ध के मैदान मे इस्तेमाल होने वाले दूसरे हथियारों की तरह नही होते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत नियंत्रित भी नहीं होते हैं. सामरिक परमाणु हथियार कई बार बैटलफील्ड या नॉन स्ट्रैटजिक परमाणु हथियार भी कहा जाता है, in हथियारों को युद्ध के मैदान में उपयोग करने के लिए तैयार किया जाता है. इनका इस्तेमाल विशाल सेना को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है. ये परमाणु हथियारों छोटे होते हैं. इन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल के जरिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इन्हें कम दूरी के वाहनो से फेंका जा सकता है. इनका प्रतिफल एक किलोटन से लेकर 50 किलोटन के बीच में होता है. हिरोशिमा में जो परमाणु बम गिराया गया था वह 15 किलोटन की क्षमता का था.
विनाशकारी होते हैं ऐसे हथियार
कई सामरिक परमाणु हथियार व्यापक विनाश करने की काबिलियत रखते हैं. सामरिक परमाणु हथियारों को छोटी दूरी से भी छोड़ा जा सकता है. यह दूरी करीब 500 किलोमीटर से कम होती है. एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि अगर इस युद्ध में सामरिक परमाणु हथियार इस्तेमाल किए गए तो क्या वे बड़े घातक परमाणु हथियारों के उपयोग की शुरुआत माने जाएंगे?
किस देश के पास ऐसे कितने हथियार
आमतौर पर अमेरिका इस तरह के ज्यादा हथियार जमा करने में रुचि नहीं दिखाता है. अमेरिका के इस तरह के अधिकतर हथियार यूरोप मे ही तैनात हैं. यूके और फ्रांस के पास इस तरह से हथियार नहीं हैं. पाकिस्तान, भारत, चीन, उत्तर कोरिया और इजराइल के पास इस तरह के कई हथियार हैं. बात अगर रूस की करें तो उसके पास इस तरह के हथियारों की भरमार बताई जाती है. सामरिक परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह युद्ध को एक अलग ही स्तर पर ले जाएगा और यह संभवतः विश्व युद्ध की शुरुआत का कारण भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें - सभी पटाखों में होता है बारूद, सिर्फ रॉकेट ही उड़ान भरकर ऊपर क्यों जाता है?