परमाणु बम कैसे बनाया जाता है, क्या-क्या सामान की होती है जरूरत?
परमाणु बम का जिक्र तक दुनिया की तमाम देशों को हिलाकर रख देता है. एक तरफ जहां जंग रोकने के लिए विश्वस्तर पर कई पहल हो रही हैं, दूसरी तरफ कई देश अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहे हैं.
दुनिया कई मोर्चों पर जंग की चपेट में है. एक तरफ रूस अपने पड़ोसी देश यूक्रेन से जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ मिडिल ईस्ट में भी तनाव बना हुआ है. युद्ध की इन खबरों के बीच परमाणु बम का भी जिक्र होता रहता है. कई बार ऐसी रिपोर्ट्स तक आईं कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. दुनिया के लिए यह टेंशन बढ़ाने वाली खबरें हैं क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले की खौफनाक यादें आजतक ताजा हैं.
भले ही दुनिया में सिर्फ एक ही बार परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन इसका जिक्र तक दुनिया की तमाम देशों को हिलाकर रख देता है. एक तरफ जहां जंग रोकने के लिए विश्वस्तर पर कई पहल हो रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ कई देश अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहे हैं. आइए जानते हैं कि परमाणु बम क्या होता है? यह कैसे काम करता है? इसे कैसे बनाया जाता है? और यह कितना विनाशकारी हो सकता है?
क्या होता है परमाणु बम?
परमाणु बम एक तरह का विस्फोटक हथियार है, जो न्यूक्लियर रिएक्शन से अपनी विनाशकारी ताकत को प्राप्त करता है. यह बम नाभिकीय विखंडन या फिर संलयन के माध्यम से परमाणु प्रतिक्रियाओं का संयोजन करके नाभिकीय विस्फोट करता है. विस्फोट के समय भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं.
कैसे करता है काम?
किसी भी परमाणु बम को बनाने के लिए यूरेनियम या प्लुटोनियम की जरूरत होती है.परमाणु बम बनाने में यूरेनियम-233 और प्लुटोनियम-239 काम आते हैं. यूरेनियम या प्लुटोनियम के परमाणु विखंडन से ही इसे ऊर्जा प्राप्त होती है. इसके लिए परमाणु के केंद्रक में न्यूट्रॉन का प्रहार किया जाता है. इस प्रहार से भारी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती है. इस प्रक्रिया को नाभिकीय विखंडन कहा जाता है. जब किसी परमाणु बम का विस्फोट किया जाता है, जो इसमें से रेडियो एक्टिव तरंगे निकलती हैं, जो सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. ये तरंगे जीवित कोशिकाओं को भी नष्ट करने का काम करती हैं.
कितना नुकसान कर सकता है एक परमाणु बम
दुनिया के पास अलग-अलग तरह के परमाणु हथियार हैं. कुछ तो इतने खतरनाक हैं, जो किसी शहर को चंद मिनटों में खत्म कर सकते हैं. यह बम इतना खतरनाक होता है कि अगर इसे कहीं पर गिरा दिया जाए तो दशकों तक वहां जन जीवन का अस्तित्व खत्म हो सकता है. प्रभावित जगहों की भूमि तक बंजर हो सकती है, जिसकी वजह से वहां पर पेड़-पौधे तक नहीं उग पाएंगे.
यह भी पढ़ें: एक ही शख्स के वंशज हैं दुनिया में मौजूद नीली आंखों वाले सभी लोग, होश उड़ा देगा ये फैक्ट
डिस्क्लेमर: यह जानकारी विज्ञान के आधार पर दी गई है. परमाणु बम बनाने का फार्मूला किसी भी देश ने सार्वजनिक तौर पर साझा नहीं किया है. एक गोपनीय विषय है.