दुनियाभर के सभी देशों में कानून अलग-अलग है. लेकिन कई देशों में कुछ अजीबो गरीब कानून भी होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कानून के बारे में बताने वाले हैं, जिसके तहत अगर किसी इंसान का वजन बढ़ता है, तो उसे सख्त सजा दी जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश में मोटापा बढ़ना गैरकानूनी माना जाता है और इसके लिए क्या सजा मिलती है. 


मोटा होना जुर्म


शरीर में मोटापा बढ़ना एक आम होती है. लेकिन जापान में मोटा होना गैरकानूनी माना जाता है. इतना ही नहीं मोटा होने पर सजा भी मिलती है. आपने देखा होगा कि जापान के लोग मोटे नहीं होते हैं. इसके पीछे कानून का होना भी एक बड़ी वजह है. जापान के लोगों को मोटा होने की इजाजत नहीं है. जी हां आपको ये पढ़कर अजीब लगेगा कि मोटा होने पर व्यक्ति को सजा दी जाती है और इसे गैर-कानूनी माना जाता है.


जापानी चलते हैं पैदल 


जापान के लोग पैदल चलना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं जापानी लोग मोटापा कम करने के लिए अच्छी डाइट और पैदल चलना और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कारण भी उनको दूर तक पैदल चलना पड़ता है, जिससे मोटापा नहीं बढ़ता है. वहीं यहां के लोगों की डाइट में मछली, सब्जियां और चावल आदि चीजें शामिल होती हैं. 


मोटापा से जुड़ा कानून


जापान में मोटापा रोकने के लिए कानून भी है. इस कानून को Metabo Law कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक इसे 2008 में जापान का स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय लेकर आया था. इस कानून के अंतर्गत हर साल 40 से 74 साल के बीच की उम्र के पुरुषों और महिलाओं की कमर का माप लिया जाता है. इसमें पुरुषों की कमर का साइज 33.5 इंच और पुरुषों के लिए ये 35.4 इंच तय है.
बता दें कि जापान में एक बड़ी आबादी बुजुर्गों की है. वहीं इन सभी लोगों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार के पास होती है. इसलिए सरकार ने इसके लिए कानून लागू किया था. क्योंकि सरकार नहीं चाहती थी कि कोई भी मोटापे की वजह से डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझे. 


मोटा होने पर क्या सजा?


अब सवाल ये है कि मोटा होने पर जापान के नागरिकों को क्या सजा दी जाती है. बता दें कि जापान में मोटे होने पर आधिकारिक तौर पर सजा का प्रावधान नहीं है. लेकिन इसके अलावा कानून के मुताबिक मोटा होने पर नागरिकों को कई नियमों का पालन करना पड़ता है. जापान में अगर कोई मोटा होता है, तो उसे पतला होने की क्लास लेनी पड़ती है. वहीं इन क्लासेज का आयोजन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी करती है. 


ये भी पढ़ें: किसी को थप्पड़ मारने पर कितने साल की सजा, जानिए क्या कहता है कानून