वर्ल्ड कप में ODI मैच हो रहे हैं, इसमें ODI की फुल फॉर्म क्या है?
ODI World Cup 2023: क्रिकेट के महामुकाबले की शुरुआत भारत में हो चुकी है. भारत टीम एक मैच भी खेल चुकी है. इस मैच को ODI क्यों कहते हैं. इसका मतलब क्या होता है?
![वर्ल्ड कप में ODI मैच हो रहे हैं, इसमें ODI की फुल फॉर्म क्या है? ODI matches are being held in the World Cup 2023 what is the full form of ODI वर्ल्ड कप में ODI मैच हो रहे हैं, इसमें ODI की फुल फॉर्म क्या है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/eb71756cf89d1bbea4a2a5c137d18ac21696936854330853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ODI World Cup 2023: भारत में शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप का समापन नवंबर महीने में होगा. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई है. विश्व कप में नॉकआउट समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 45 लीग मैच होंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 10 वेन्यू में खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद स्टेडियम में होगा. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. आइए इस ODI वर्ल्ड कप मैच में इस्तेमाल होने वाले ODI के बारे में आज जानते हैं.
ODI की फुल फॉर्म क्या है?
वर्ल्डकप में आयोजित हो रहे एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट मैचों के माध्यम से दुनिया भर के क्रिकेट टीमें मुकाबला कर रही हैं, जो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हैं. ODI का पूरा नाम “वन डे इंटरनेशनल” है, जिसे आमतौर पर "एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय” के रूप में लिखा जाता है. यह मैच 50 ओवर के प्रत्येक टीम के लिए आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होता है. ODI मैच विश्वकप, चैम्पियंस ट्रॉफी, और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के महत्वपूर्ण हिस्से हैं.
आप भी देख सकते हैं लाइव मैच
वर्ल्ड कप के मैच शुरू हो गए हैं और अगर आप भी मैच देखना चाहते हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि वर्ल्ड कप की सबसे सस्ती टिकट कितने की है. सबसे ज्यादा डिमांड 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच और फाइनल मैच की है. अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर इन मैचों की टिकट नहीं मिल पा रही हैं. वहीं, अगर अन्य टिकटों की बात करें तो वेबसाइट पर सबसे ज्यादा 29,000 रुपये तक की टिकट हैं. भारत के मैचों की टिकट की प्राइज ज्यादा है, सबसे कम प्राइज की टिकट 500 रुपये की है. आप 500 रुपये में भी वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Emergency Alert: एक साथ भारत सरकार ने कैसे भेज दिया पूरे देश को इमरजेंसी अलर्ट? इसके पीछे काम करती है ये टेक्नोलॉजी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)