ओडिशा के बालासोर (Odisha Balasore Train Accident) जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 800 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं और 120 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया. अब सवाल उठता है कि आखिर दो ट्रेन एक ही पटरी पर कैसे आ जाती हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह क्या होती है. चलिए आपको बताते हैं.


कैसे एक पटरी पर दो ट्रेन आ जाती हैं


इसके पीछे दो कारण होते हैं. पहला मानवीय भूल और दूसरा तकनीक में खराबी. इस हादसे के पीछे तकनीक में खराबी को अब तक वजह माना जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबकि सिग्नल की खराबी की वजह से दो ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं और उनमें टक्कर हो गई. दरअसल, ड्राइवर ट्रेन को कंट्रोल रूम के निर्देश पर चलाता है, और कंट्रोल रूम से निर्देश पटरियों पर ट्रैफिक को देख कर दिया जाता है.


इसे ऐसे समझिए कि हर रेलवे कंट्रोल रूम में एख बड़ी सी डिसप्ले लगी होती है, जिस पर दिख रहा होता है कि कोन सी पटरी पर ट्रेन है और कौन सी पटरी खाली है. ये हरे और लाल रंग की लाइटों के माध्यम से दिखाया जाता है. जैसे कि अगर किसी पटरी पर कोई ट्रेन है या चल रही है तो वो लाल दिखाएगा, और जो पटरी यानी रेलने ट्रैक खाली है वो ग्रीन दिखाता है. इसी को देख कर कंट्रोल रूम से लोकोपायलट को निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन इस बार जैसे हादसा हुआ, उसे देख कर लग रहा है कि डिस्पले पर ट्रेन का सिग्नल सही नहीं दिखाई दिया और इसकी वजह से इतने लोगों ने अपनी जान गंवा दी.


रेलवे ने जारी किया है इमरजेंसी नंबर


रेलवे हादसे के बाद एनडीआरएफ एक्टिव हो गई है और सभी की मदद की जा रही है. भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए कई  नंबर जारी किए हैं. अगर किसी भी यात्री को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी चाहिए है तो वह +91 6782 262 286, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक समुद्र, इसमें किसी की भी हो सकती है मौत, जानिए क्या है वजह?