यहां 70 दिनों तक नहीं डूबता सूरज, 24 घंटे रहती है रोशनी; लोग रात के 2 बजे भी करते हैं काम
Sommaroy Island : आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां कुदरत का बेहद अनोखा नजारा देखने को मिलता है। इस जगह पर सूरज डूबता ही नहीं है।
हम सभी दिन की शुरुआत से ही अपने रोजाना के कामों में व्यस्त हो जाते हैं और फिर रात में आराम करते हैं. सदियों से दुनिया की यही रीत है. दिन की शुरुआत सूर्योदय के साथ और अंत सूर्यास्त होने पर होता है. लोग इसी बीच अपना काम करते हैं और फिर आराम करते हैं. दिन और रात के इस कॉन्सेप्ट से ही जीवन व्यवस्थित ढंग से चलता है। सोचिए कभी ऐसा हो कि आप दिनभर काम करने के बाद शाम को घर आएं और आराम करने के लिए रात होने का इंतजार करें, लेकिन सूरज डूबे ही न... और ऐसा एक बार नहीं, हल्की पूरे 70 दिन यही नजारा रहे तो कैसा लगेगा? आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में इंसान आराम कब करेगा, लेकिन क्या यकीन करेंगे अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां 70 दिनों तक सूरज डूबता ही नहीं है?
कौन-सी है ये जगह?
आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां कुदरत का बेहद अनोखा नजारा देखने को मिलता है। इस जगह पर सूरज डूबता ही नहीं है। यहां नॉर्वे के आइसलैंड की बात हो रही है. इस आइलैंड पर कुछ महीने 24 घंटे सूरज नहीं ढलता है। ये अनोखी जगह आर्कटिक सर्किल में पड़ती है और इसका नाम सोमारोय है।
ऐसा है यहां दिन रात का चक्र
सोमारोय में मई से लेकर जुलाई तक (70 दिनों तक) सूर्यास्त नहीं होता है। इतना ही नहीं, इसके तीन महीने बाद फिर यहां सूरज निकलता भी नहीं है, यानी फिर 3 महीने के लिए यहां अंधेरा छा जाता है. यहां करीब 300 लोग रहते हैं. उनके लिए दिन और रात के इस अजीबों-गरीब चक्र को झेलना काफी मुश्किल होता है। यहां रहने वाले लोगों की मांग है कि उनके इलाके को दुनिया का पहला टाइम फ्री जोन घोषित करना चाहिए। यहां के निवासियों के लिए व्यापार और अपने काम करने के लिए समय की परेशानी नहीं होती है, क्योंकि ये लोग रात 2 बजे भी अपना काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -जानिए चीन स्पेस में जिंदा मछली क्यों भेजना चाहता है? ये देश भी भेज चुके हैं फिश