नये साल के जश्न में डूबा देश, दिसंबर में बिकी रिकॉर्डतोड़ शराब
New Year 2024: दिसंबर के महीने में अब तक कुल साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें बिक चुकी हैं. यह आंकड़े 29 दिसंबर तक के हैं दो दिनों के भीतर इनमें और तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
New Year 2024: आज साल 2023 का आखिरी दिन है कल से नया साल शुरू हो जाएगा. पूरे देश में नए साल के जश्न को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां हो रही हैं. दुनिया भर में खुशी का कोई भी मौका हो लोग ऐसे शराब के साथ सेलिब्रेट करते हैं. नई साल पर बात की जाए तो दिसंबर के महीने में अब तक शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो चुकी है. दिसंबर के महीने में अब तक कुल साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें बिक चुकी हैं. यह आंकड़े 29 दिसंबर तक के हैं दो दिनों के भीतर इनमें और तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
दिंसबर में बिकी साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें
कोई भी खुशी का मौका हो या गम का मौका लोग शराब का सहारा लेते हैं. और नई साल के खास मौके पर तो लोग खूब शराब पीते हैं. क्या पुरुष क्या महिला दोनों ही इस मामले में पीछे नहीं रहते. नए साल पर लिकर शाॅप और वाइन शाॅप पर भी जमकर भीड़ होती है. इसीलिए लोग पहले ही अपनी व्यवस्था बना लेते है. दिल्ली में दिसंबर के महीने अब तक शराब की बिक्री की बात की जाए तो उसने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले साल दिसंबर के महीने में जहां 3,99,60509 शराब की बोतलें खरीदी गई थीं. तो वही इस साल दिसंबर में 29 तारीख तक अब तक करीब साढ़े चार करोड़ शराब की बोतलें खरीदी जा चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा शराब की बिक्री 24 दिसंबर को हुई थी. जिसमें तकरीबन 19 लाख 40 हजार शराब की बोतले खरीदी गईं थीं.
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
नई साल के मौके पर जहां दिल्ली में लोग खूब शराब खरीद रहे हैं. तो वहीं अवैध तरीके से भी शराब की खूब तस्करी हो रही है. इसी बीच आबकारी विभाग ने 1700 लीटर की अवैध शराब जब्त की है. वहीं तस्करी करते हुए आठ गाड़ियां भी पकड़ी गई है. दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 10 टीमें बनाईं हैं. जो कि दूसरे राज्यों में तस्करी करने को लेकर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करेंगी.
यह भी पढ़़ें: दूसरे देश की अदालतों में मुकदमा कैसे लड़ते हैं भारतीय, एंबेसी से मिलती है मदद या...