कई लोगों बकरियां पालने तो कई उनका मांस खाने के शौकीन होते हैं. ऐसे में इटली का एक द्वीप उन लोगों के लिए खास हो सकता है. दरअसल इस द्वीप पर बकरियां पकड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को मुफ्त में बकरियां देने की पेशकश दी गई है. जिसकी वजह खासी दिलचस्प है.
इस द्वीप पर मुफ्त में मिलेंगी बकरियां
दरअसल हम इटली के जिस द्वीप की बात कर रहे हैं उसका नाम एलिकुडी हैै. इस द्वीप को आदर्श रूप से 1000 लोगों और 100 जंगली बकरियों के रहने लायक बनाया गया है. ऐसे में इस साल यहां इंंसानों और जानवरों का अनुपात बहुत ही ज्यादा हो गया है. इस द्वीप में बकरियों की संख्या छह गुना ज्यादा हो गई है. इसे देखते हुए एलिकुडी द्वीप के मेयर रिकार्डो गुलो उन व्यक्तियों को वहां बुला रहे हैं जो उनकी इस परेशानी को हल करने में उनकी मदद कर सकें.
बकरियों से द्वीप को है क्या नुकसान?
सीएनएन से बातचीत में रिकार्डो गुलो ने ये बताया कि वो इस बात की परवाह नहीं करते कि कोई बकरियों को पालने के बारे में कुछ जानता है या नहीं. बस यदि कोई व्यक्ति इस द्वीप पर बकरियां पकड़ने के लिए गया है तो उसके पास उन्हें पकड़कर बाहर निकालने के लिए एक नाव होनी चाहिए. यहां बकरियों से रहवासी काफी परेशान हैं. दरअसल यहां बकरियों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है, ऐसे में वो रहवासी क्षेत्रों, निजी और सार्वजनिक पार्कों में घुस जा रही हैं और उन्हें जो मिल रहा हैै वो खा ले रही हैं. वो पत्थरों की ऊंची दिवारों को भी पार करने से नहीं कतरातीं.
बकरियों को द्वीप पर लाया था एक किसान
अब आप सोच रहेे होंगे कि आखिर इस द्वीप पर बकरियां पहुंची कैसे? तो बता दें कि आज सेे लगभग 20 साल पहले इस द्वीप पर एक किसान बकरियां लेकर आया था. सालों से ये जाननवर किसी के स्वामित्व में नहीं है. ये बकरियां एलिकुडी की चट्टानों के किनारे पर चरती रहती हैं. साथ ही ये ज्वालामुखी के किनारे पर भी घूमती रहती हैं.