सोचिए कि आप किसी आइलैंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपको एक ऐसा आइलैंड मिल जाए जहां रहना खाना सबकुछ मुफ्त हो और तो और जहां जाने पर आपको ही पैसे मिले. इस बात को सुनकर हर किसी का मन काफी खुश हो गया होगा, कई लोगों ने तो यहां जाने के बारे में सोच भी लिया होगा. लेकिन बता दें कि इसके लिए एक शर्त रखी गई है, यदि आप इस शर्त में फिट बैठते हैं तभी इस आइलैंड पर जा सकते हैं.
कहां है ये आइलैंड?
मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, ये आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है जिसका नाम उइस्ट और बेनबेकुला है. इस आइलैंड पर फिलहाल 40 लोग रहते हैं लेकिन गर्मियों में यहां बहुत सारे टूरिस्ट आने की संभावना है. जिसे देखते हुए यहां प्रशासन ने कुछ पोस्ट निकालीं है. इनमें से पहली पोस्ट तो जनरल प्रैक्टिशियन यानी डॉक्टरों के संबंध में है. हालांकि उनके लिए जो सुविधाएं दी जाने की बात कही गई है वो काफी हैरान कर देने वाली है.
क्या है सुविधाएं?
दरअसल इस आइलैंड पर डॉक्टरों के लिए जॉब निकाली गई है. जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी. ऐसे में इस नौकरी को पाने के लिए आपको डॉक्टर होना जरूरी है. यदि आप मेडिकल प्रैक्टिशियन हैं तो इस द्वीप पर आपका स्वागत है. इस नौकरी को पाने पर आपको 8 लाख रुपये ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपये वर्किंग एलाउंस और 11 लाख रुपये गोल्डन एलाउंस अलग से मिलेगा.
बता दें इस द्वीप के हिसाब से यह अधिकतम सैलरी होगी. सबकुछ जोड़ा जाए तो यहां प्रत्येक डॉक्टर को लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. उसे हफ्ते में महज 40 घंटे काम करना होगा. साथ ही रहना खाना भी फ्री में होगा. इस नौकरी के लिए दिए गए आवेदन पर लिखा है कि इस आइलैंड पर आपका स्वागत है बस जो डॉक्टर यहां आए उसमें ग्रामीण चिकित्सा के लिए जुनून की भावना होना चाहिए. इस आइलैंड पर टीचर और प्रिंसिपल के लिए भी नौकरियां निकाली गई हैं जिनके लिए उन्हें 65 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस झील में गोताखोर को मिली 200 एपल वॉच, जानिए इनके गहराई में पहुंचने का राज