शादी के दिन दुल्हन को इस चीज से मारता है दूल्हा, एक नहीं कई बार होते हैं वार
Weird Marriage Rituals: दूल्हा-दुल्हन को कई तरह की रस्में निभानी होती है. इस जगह शादी के दिन दूल्हा दुल्हन को मारता है इस चीज से. चलिए आपको बताते हैं कहां होता है ऐसा.

Weird Marriage Rituals: शादी सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. बहुत से लोग अपनी शादी के लिए बहुत सारी प्लानिंग करके चलते हैं. भारत के अलग-अलग धर्म में अलग-अलग रीति रिवाज के हिसाब से शादियां होती हैं. तो वहीं लोग शादियों को भव्य बनाने के लिए भी अलग-अलग तरीकों का आयोजनों का इंतजाम करते हैं.
लेकिन शादियों में जो सबसे चीज जरुरी होती है. वह होती है रस्में और रिवाज. दुनिया भर के अलग-अलग देशों में भी अलग-अलग तरह के रस में रिवाज होते हैं. जहां दूल्हा दुल्हन कभी एक दूसरे के साथ तो कभी दूल्हा दुल्हन के साथ या दुल्हन दूल्हा के साथ कुछ अजीब रसी स्में निभाते हैं. इस जगह शादी के दिन दूल्हा दुल्हन को इस खास चीज से को मारता है. चलिए आपको बताते हैं कहां होता है ऐसा.
दुल्हन को तीर से मारता है दूल्हा
दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग धर्मों में शादी को लेकर अलग-अलग तरह के रस्मों रिवाज होते हैं. बहुत से रिवाज और रस्में इस तरह की होती है. जो काफी अजीब लगती है. भारत के पड़ोसी देश चीन में भी इस तरह की अजीब परंपराएं प्रचलित है. चीन में अल्पसंख्यक युगुर समुदाय में दूल्हे की ओर से दुल्हन को तीर से मारा जाता है. बता दें शादी से ठीक पहले इस खतरनाक रिवाज को अंजाम दिया जाता है. और इसमें सिर्फ एक बार नहीं. बल्कि दूल्हे को तीन बार तीर से दुल्हन पर वार करना होता है. बता दें इस चीनी समुदाय में पिछले कई सालों से इस परंपरा का पालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:अंतरिक्ष में हवा में क्यों उगाए जाते हैं पौधे, बिना मिट्टी कैसे होती है इनकी ग्रोथ?
इस वजह से मारे जाते हैं तीर
आपको बता दें एक बार जब दूल्हा दुल्हन को तीन बार 3 तीर मार चुका होता है. उसके बाद जब यह काम पूरा हो जाता है. तो फिर दूल्हे को अपने इन तीरों को इकट्ठा करना होता है और इन्हें तोड़ना होता है. कई लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है. तो आपको बता दें इस समुदाय में ऐसा करने की परंपरा इसलिए चली आ रही है.
यह भी पढ़ें: क्या खून के अलावा और कुछ भी खाते-पीते हैं मच्छर? जान लीजिए जवाब
तीर मारने को लेकर इस समुदाय के लोगों को मानना है कि ऐसा करने से दूल्हा और दुल्हन यह सुनिश्चित करते हैं कि दोनों एक दूसरे को जिंदगी में कभी परेशान नहीं करेंगे, नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. हालांकि तीर से दुल्हन को चोट भी पहुंच सकती है. लेकिन बावजूद इसके इस परंपरा का पालन किया जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या कंगना की तरह कुणाल कामरा को मिल सकती है Y कैटेगरी सिक्योरिटी? ये हैं नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

