Operation Ajay: जानिए इससे पहले भारत सरकार ने विदेशी धरती पर कितने बड़े-बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन किए हैं
भारत ने विदेशी धरती से भारतीयों को वापिस निकालने के लिए इस तरह के कई ऑपरेशन चलाए. इनमें ऑपरेशन एमनेस्टी एयरलिफ्ट, 1996, ऑपरेशन सेफ होमकमिंग, 2011 और ऑपरेशन राहत, 2015 के अलावा भी कई ऑपरेशन शामिल हैं.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. इस वॉर में कई लोगों की जान गई. एक तरफ हमास के हमले में कई इजरायली मारे गए तो वहीं दूसरी ओर इजरायल के जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर भी हजारों की संख्या में लोगों की जान गई और भारी मात्रा में लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस बीच अलग अलग देशों ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए ऑपरेशन चलाए हैं. भारत ने भी वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है. फिलहाल इस ऑपरेशन की मदद से अब तक कुल 212 लोगों को सुरक्षित देश वापिस ला दिया गया है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर भारत सरकार ने विदेशी धरती पर इस तरह के कितने बड़े ऑपरेशन कब-कब चलाए थे.
ऑपरेशन कावेरी
ऑपरेशन कॉवेरी सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मई 2023 में भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था. दरअसल, मई के महीने में सुडान सिविल वॉर की आग में जल रहा था और वहां दो गुटों में भीषण संघर्ष हो रहा था. इस गृह युद्ध के दौरान वहां काफी संख्या में भारतीय फंसे हुए थे. इन्हें निकालने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन कावेरी चलाया था.
भारत का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
साल था 1990 का...पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल था. तभी अचानक से इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया. जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला किया तो उस देश में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय थे. भारत सरकार के लिए ये चिंता का विषय था कि इतने भारतीयों को कैसे इतनी जल्दी अपने देश वापिस लाया जाए. फिर केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री आई.के. गुजराल को सद्दाम हुसैन से मिलने भेजा...इस मुलाकात के बाद बात बन गई और फिर भारत सरकार ने चलाया किसी भी विदेशी जमीन पर अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन. इस ऑपरेशन का नाम था कुवैत एयरलिफ्ट 1990. इस ऑपरेशन के दौरान कुवैत से 1 लाख 75 हजार से ज्यादा भारतीयों को हिंदुस्तान वापस लाया गया था.
और कौन-कौन से ऑपरेशन चले थे
भारत ने विदेशी धरती से भारतीयों को वापिस निकालने के लिए इस तरह के कई ऑपरेशन चलाए. इनमें ऑपरेशन एमनेस्टी एयरलिफ्ट, 1996, ऑपरेशन सुकून, 2006, ऑपरेशन सेफ होमकमिंग, 2011, ऑपरेशन राहत, 2015, ऑपरेशन मैत्री, 2015, ब्रसेल्स से निकासी, 2016, ऑपरेशन समुद्रसेतु, 2020, वंदे भारत मिशन, 2021, ऑपरेशन देवीशक्ति, 2021 और ऑपरेशन गंगा, 2022.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल ने बरसाए व्हाइट फॉस्फोरस बम? अंदर से जला देता है पूरा शरीर, होती है दर्दनाक मौत