केंद्र सरकार ने यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है. क्या आप जानते हैं कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम से सरकारी कर्मचारियों को क्या फायदा मिलेगा? आज हम आपको नई यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के बारे में बताएंगे. इसके अलावा आज हम आपको ये भी बताएंगे कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेंशन स्कीम को लेकर क्या नियम हैं. 


यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम 


गौरतलब है पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को खत्म करने के लिए देशभर में सरकार की आलोचना होती है. लेकिन अब नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को एकीकृत पेंशन योजना यानी यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंज़ूरी दे दी. ये अगले वित्तवर्ष यानी वित्तवर्ष 2025-26 से लागू हो जाएगी. बता दें कि यूपीएस की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की चुनिंदा खासियतें भी शामिल हैं. बता दें कि ओपीएस की ही तरह यूपीएस में भी निश्चित पेंशन सुनिश्चित की जाएगी, जिससे रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है. 


क्या मिलेगी पेंशन में सुविधाएं


केंद्र सरकार के हर कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद उसके अंतिम 12 माह के वेतन और महंगाई भत्ते को जोड़कर उसके औसत का आधा यानी 50 फ़ीसदी पेंशन के तौर पर अनिवार्य रूप से दिया जाएगा. इसके अलावा निश्चित पेंशन के अतिरिक्त निश्चित फ़ैमिली पेंशन, निश्चित न्यूनतम पेंशन, मुद्रास्फीति इंडेक्सेशन, महंगाई राहत तथा रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान भी यूपीएस में शामिल है.
बता दें कि नई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) हर कर्मचारी के लिए उन फ़ायदों का कॉम्बिनेशन उपलब्ध करवाती है, जो पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में दिए जाते हैं. यूपीएस में ओपीएस से निश्चित पेंशन, मुद्रास्फीति इंडेक्सेशन, निश्चित फ़ैमिली पेंशन और न्यूनतम पेंशन जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं. इसके अलावा यूपीएस में एनपीएस की भी एक खासियत को शामिल किया गया है. यह अंशदायी वित्तपोषित योजना है. इससे सुनिश्चित होगा कि कर्मचारी खुद ही अपने पेंशन फ़ंड में योगदान करें, ताकि रिटायरमेंट पर उन्हें ज़्यादा पेंशन मिल सके.


पाकिस्तान में पेंशन स्कीम


अब सवाल ये है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेंशन स्कीम क्या है. बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने अभी 2 महीने पहले ही बजट पेश के दौरान पेंशन को 25 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है. इस दौरान सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान में नई पेंशन स्कीम आई है. जिसमें सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कुछ फंड पेशन फंड में जमा कराया जाएगा. पाकिस्तान का ये फंड 67.48 बिलियन डॉलर का है. बता दें पाकिस्तान का पेंशन स्कीम भारत के पुराने पेंशन स्कीम जैसा है, जिसका विरोध होता था.  


ये भी पढ़ें: ताश के पत्तों से बनाया 54 मंजिल ऊंचा घर, गिनीज बुक में नाम दर्ज