ओसमा बिन लादेन एक ऐसा आतंकवादी था, जिसकी मौत के बाद पूरी दुनिया ने चैन की सांस ली थी. हालांकि, ओसामा की मौत के बाद आज भी कई ऐसे सवाल हैं जो हमारे जहन में इस खुंखार आतंकी के जीवन के बारे में दिलचस्पी जगाते हैं. इन्हीं में से एक है ओसामा बिन लादेन के हाथ पर बंधी एक खास प्रकार की घड़ी. ऐसे तो ये कैसियो की एक बेहद पॉपुलर घड़ी है, लेकिन ओसामा के दौर में आतंकी इसे एक सिंबल की तरह इस्तेमाल करते थे. चलिए अब आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.


Casio F-91W की खास बात


Casio F-91W को साल 1989 में तैयार किया गया था. इसे बनाने वाले डिजाइनर का नाम था रयूसूके मोरीआई (Ryūsuke Moriai). कड़ी मेहनत के बाद जब रयूसूके मोरीआई ने ये खड़ी बनाई तो सब हैरान रह गए. 21 ग्राम की इस घड़ी में उस दौर के हिसाब से कई शानदार फीचर थे. यही वजह है कि जब ये घड़ी बाजार में आई तो इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई कि इस डिमांड को पूरा करने में कंपनी के पसीने छूट गए. इसकी लोकप्रियता का आलम ये था कि बराक ओबामा हों या ओसामा बिन लादेन सबके हाथ में ये घड़ी देखी जा सकती है.


ओसामा और अलकायदा से इसका कनेक्शन


1990 तक ये घड़ी लगभग पूरी दुनिया के बाजार में पहुंच चुकी थी. खासतौर से सैनिकों के बीच ये घड़ी खूप पॉपुलर हुई. लेकिन जब एक छापेमारी के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने कुछ अलकायदा के आतंकियों को पकड़ा तो उनके पास भी ये घड़ी बरामद हुई. जब इन आतंकियों से पूछताछ हुई तो एक बात निकल कर आई जिसने सबको हैरान कर दिया. इन आतंकियों ने बताया कि कैसियो की Casio F-91W घड़ी अलकायदा के लिए एक सिंबल की तरह काम करती है. 


अगर किसी आतंकी के हाथ में ये घड़ी बंधी है तो इसका मतलब है कि उसने अलकायदा में बम बनाने की ट्रेनिंग ले ली है. अमेरिकी एजेंसियों ने जब इस आधार पर जांच की तो ये बात सच साबित हुई. यहां तक कि कई बमों को बनाने में भी इस घड़ी का इस्तेमाल किया गया. इस घड़ी की वजह से समस्या इतनी बढ़ी की मजबूरन अमेरिका को ये घड़ी कुछ समय के लिए बैन करनी पड़ी. हालांकि, बाद में ये बैन हटा लिया गया. इंटरनेट पर ये घड़ी आपको आज भी बिकती हुई मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: ये गंगाराम कौन है? जेल में हर फांसी से पहले इसे ही फंदे पर लटकाया जाता है