हमारा शरीर पूरे दिन ऑक्सीजन लेता है, फिर सबसे ज्यादा खपत शरीर का कौनसा हिस्सा करता है?
हमारा शरीर पूरे दिन सांस लेता है, एत दिन में हम 22000 बार सांस लेते और छोड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर के कौन सा हिस्से में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है?
ऑक्सीजन हमारे शरीर और मस्तिष्क के लिए बहुत जरुरी है. यदि हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिेले तो हमारी मौत भी हो सकती है. पृथ्वी पर ऑक्सीजन है इसीलिए जीवन संभव है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि हमारा शरीर दिन में 22,000 बार ऑक्सीजन लेता है, ऐसे में क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि आखिर शरीर के किस हिस्से में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती होगी? यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
शरीर के किस हिस्से में पहुंचती है सबसे ज्यादा ऑक्सीजन?
वैसे तो हमारे पूरे शरीर में ऑक्सीजन की बहुत जरुरत होती है, लेकिन शरीर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा खपत लीवर, मस्तिष्क और हृदय शरीर में होती है. हमारे शरीर में पहुंचने वाली कुल ऑक्सीजन का 20.4% हिस्सा लीवर, मस्तिष्क 18.4% और हृदय 11.6% खपत करता है. संपूर्ण कंकाल की मांसपेशी मिलकर 20%, गुर्दे 7.2% और त्वचा 4.8% की खपत करती है. शरीर की बाकी सभी अंग 17.6% का उपयोग करते हैं.
शरीर में कैसे पहुंचती है ऑक्सीजन?
हमारे शरीर में ऑक्सीजन रक्त कोशिकाओं के माध्यम से पहुंचती है. दरअसल इन लाल रक्त कोशिकाओं के अंदर हीमोग्लोबिन अणु ऑक्सीजन लेते हैं. ये ऑक्सीजन युक्त कोशिकाएं फेफड़ों से हृदय के बाईं ओर रक्त वाहिकाओं में पहुंचती हैं. फिर रक्त पूरे शरीर में पंप माध्यम से पहुंचता है. बता दें कि लाल रक्त कोशिकाएं ऑक्सीजन के परिवहन के लिए अनुकूलित होती हैं.
कैसे होता है सांस लेने और छोड़ने का कार्य?
सांस लेने की प्रक्रिया में फेफड़े हवा लेते हैं. ऑक्सीजन निकालते हैं. इसके बाद इसे रक्तप्रवाह के माध्यम से प्रवाहित करते हैं. इस प्रक्रिया के बाद ऑक्सीजन को ऊतकों और अंगों तक ले जाया जाता है. हमारे फेफड़े भी हमारे रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और जब हम सांस छोड़ते हैं तो इसे हवा में छोड़ देते हैं.
दरअसल हमारा दिमाग ये नियंत्रित करता है कि हमारे फेफड़े कितनी तेजी से हवा खींचते हैं. जब हम व्यायाम करते हैं या फिर खेलते-कूदते हैं तो हमारा मस्तिष्क फेफड़ों को तेजी से काम करने के लिए कहता है. वहीं जब हम सो रहे होते हैं या आराम कर रहे होते हैं, तो हमारे फेफड़े काफी धीमी गति से कार्य करने लगते हैं. इसके अलावा जब फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं तो सारे शरीर पर इसका गंभीर असर दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें: जेल में बंद अमृतपाल और अब्दुल रशीद ने जीता चुनाव, जानें कैद में रहते हुए कैसे काम करता है सांसद