बच्चों को जल्दी बड़ा कर देता है ये इंजेक्शन, गलत काम के लिए होता है इस्तेमाल
इंसानों के साथ-साथ इस खतरनाक ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन का इस्तेमाल फल, सब्जियां और जानवरों पर भी होता है. कई किसान अपनी फसल और सब्जियों की उपज बढ़ाने के लिए इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं.
![बच्चों को जल्दी बड़ा कर देता है ये इंजेक्शन, गलत काम के लिए होता है इस्तेमाल Oxytocin injection makes children grow up quickly this injection is used for wrong purposes बच्चों को जल्दी बड़ा कर देता है ये इंजेक्शन, गलत काम के लिए होता है इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/1f9bf618421fc5751d6319714bbd1d281721738178436617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मानव तस्करी दुनिया के सबसे बड़े अवैध धंधों में से एक है. मानव तस्करी का धंधा सदियों से चला आ रहा है. लेकिन अब मानव तस्करी करने वाले गिरोह, खासतौर से लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह एक इंजेक्शन का इस्तेमाल करने लगे हैं. इस इंजेक्शन की मदद से ये लोग छोटी उम्र की लड़कियों को बड़ी बना देते हैं और फिर उन्हें देह व्यापार के काले धंधें में धकेल देते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये इंजेक्शन कौन सा है और इसका इस्तेमाल बच्चियों के अलावा फल, सब्जियां और जानवरों में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कैसे हो रहा है.
कौन सा है वो इंजेक्शन
हम जिस इंजेक्शन की बात कर रहे हैं उसे मेडिकल भाषा में ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन कहते हैं. मानव तस्करी करने वाले गिरोह इस इंजेक्शन का इस्तेमाल तब करते हैं जब उन्हें कम उम्र की बच्चियों को जल्दी ही बड़ा दिखाना होता है. दरअसल, ये इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चियों की कद काठी, वजन और शरीर के अंग उम्र से पहले ही बढ़ जाते हैं. ऐसा होते ही, ये गिरोह इनकी फर्जी 18 साल से ऊपर की आईडी बनवाते हैं और फिर इन्हें देह व्यापार के धंधें में लगा देते हैं.
फल-सब्जियों में भी होता है इस इंजेक्शन का इस्तेमाल
इंसानों के साथ-साथ इस खतरनाक ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन का इस्तेमाल फल, सब्जियां और जानवरों पर भी होता है. कई किसान अपनी फसल और सब्जियों की उपज बढ़ाने के लिए इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन पौधे पर लगाते ही वह तेजी से ग्रो करने लगता है और उसमें फल और सब्जियां एक सामान्य पौधे के मुकाबले ज्यादा लगने लगती हैं. इसके अलावा कुछ पशुपालक ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन का इस्तेमाल जानवरों में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी करते हैं. वहीं मुर्गी पालन और बकरी पालन करने वाले लोग ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन का इस्तेमाल जानवरों को ज्यादा बड़ा करने के लिए करते हैं, ताकि उनके मीट से वो जल्दी और ज्यादा मुनाफा कमा सकें.
क्या आसानी से मिल जाता है ये ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल आमतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए होता है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए ज्यादा हो रहा है. उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बिना डॉक्टर की पर्ची के आप मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते. अगर कोई मेडिकल स्टोर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेचता है तो उसे जेल हो सकती है और उसका मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बच्चा पैदा होने के बाद टावर पर चढ़कर उसे नीचे फेंक देते हैं लोग, यहां है ये भयानक परंपरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)