पाब्लो एस्कोबार, कोलंबिया का एक कुख्यात ड्रग तस्कर था, जिसने 1980 और 90 के दशक में दुनिया के सबसे बड़े ड्रग कार्टेल का नेतृत्व किया था. उसने अपनी अपराधिक गतिविधियों के कारण अच्छे खासे पैसे जमा कर लिए थे. जिसकी बदौलत वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया था. उसकी संपत्ति के किस्से कई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह हर महीने लाखों रुपये के रबर बैंड खरीदता था?


यह भी पढ़ें: दुनिया के किन देशों में है सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, चौंका देगा इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा


क्यों हर महीने लाखों रबर बैंड खरीदता था पाब्लो एस्कोबार?


यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन पाब्लो एस्कोबार इतने सारे रबर बैंड इसलिए खरीदता था क्योंकि उसके पास इतना पैसा था कि उसे गिनने और रखने के लिए जगह ही नहीं मिल पाती थी. वो अपने पैसों को बड़े-बड़े बंडलों में बांधता था और इन बंडलों को बांधने के लिए उसे बड़ी संख्या में रबर बैंड की जरुरत होती थी. ऐसे में कहा जाता है कि हर हफ्ते पाब्लो लगभग 65 हजार डॉलर के तो सिर्फ रबर बैंड ही खरीद लेता था.


आपको जानकर हैरानी होगी कि एस्कोबार के पास इतना पैसा था कि उसे इसे कई कमरों में रखना पड़ता था. इतना पैसा रखना बहुत बड़ा जोखिम था इसलिए, वह इसे छिपाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाता था. रबर बैंड से बंधे हुए नोटों के बंडल को छिपाना आसान होता था. नमी के कारण पैसा खराब हो सकता था. इसलिए उसे सूखी जगह पर रखना जरूरी था. रबर बैंड से बंधे हुए बंडल को आसानी से सूखा रखा जा सकता था.


यह भी पढ़ें: किस करते हैं या लगाते हैं गले, हर बार हाथ क्यों नहीं मिलाते रशियन? जानें इन ट्रेडिशंस से जुड़े कारण


कितनी संपत्ति का मालिक था पाब्लो एस्कोबार?


साल 2020 में पाब्लो के भतीजे निकोलस को उसके एक पुराने घर से 18 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपए मिले थे. एक अनुमान के अनुसार एस्कोबार की कुल सम्पत्ति 30 बिलियन डॉलर यानी लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए थी. उसके भाई रॉबर्टो के अनुसार उनके पास इतना कैश होता था कि हर साल लगभग 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16 हज़ार करोड़ रुपए के नोट चूहे कुतर जाते थे. पाब्लो भले ही कोलंबिया सरकार के लिए सिरदर्द था लेकिन वहां के गरीबो के लिए वो मसीहा था. यही वजह थी कि जब अमेरिकी सैनिकों ने उसे गोली चलाकर मारा तो उसके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे.                          


यह भी पढ़ें: कितने साल तक मिलिट्री के कंट्रोल में रहा है पड़ोसी देश पाकिस्तान, जान लीजिए जवाब