Cow Dung Paint: क्या गोबर से बनाया जा रहा है पेंट? जानिए इसके फायदे
हर किसी का सपना होता है कि उसका घर चमकता रहे. इसलिए लोग घरों के अंदर और बाहर पेंट कराते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बाजार में गाय के गोबर का पेंट भी मौजूद है. जिसको प्राकृतिक पेंट भी कहते हैं.
हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक सुंदर सा घर हो. घर को सुंदर रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से पेंट करते और सजाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग अपने घरों को पेंट कराने के लिए गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां गाय के गोबर से पेंट बन रहा है, जिसका इस्तेमाल घरों को पेंट करने में हो रहा है.
गाय के गोबर का पेंट
गाय के गोबर से पेंट बनना एक आश्चर्य की बात है. हालांकि गांव में अभी भी गोबर से जमीन और मिट्टी के घरों की लिपाई की जाती है. जिससे गर्मी के समय घरों में ठंडक बन रही है. जानकारी के मुताबिक यह पेंट पूरी तरीके से पर्यावरण के अनुकूल है. इस पेट में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद हैं, जिसके चलते यह न सिर्फ केमिकल युक्त पेंट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है, बल्कि घर को ठंडा रखने का भी काम करता है. गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट नॉन टॉक्सिक और गंधहीन भी हैं.
प्राकृतिक पेंट के फायदे
गांव में शुरूआत से ही गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का काम उन्नाव के नवाबगंज में किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जगहों पर इसको लेकर प्लांट शुरू किये जा रहे हैं. गोबर से बनने वाला यह पेंट प्राकृतिक प्रिंट के ब्रांड के नाम से बेचा जाता है. यह प्राकृतिक पेंट बाजार में बिकने वाले केमिकल युक्त पेंट के मुकाबले पूरी तरीके से सुरक्षित है और पर्यावरण के अनुकूल भी है.
जानकारी के मुताबिक बाजार में जो पेंट बिक रहा है, वह टॉक्सिक है. यहां तक कि उसमें तेज गंध भी मौजूद है. जबकि प्राकृतिक पेंट नॉन टॉक्सिक है. इसमें कोई गंध नहीं है. यह एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण से युक्त है. इस पेंट को अंदर और बाहर दीवारों पर लगाया जा सकता है. वहीं डिस्टेंपर और एमल्शन पेंट के मुकाबले यह घर को ठंडा रखने का काम भी करता है. इस पेंट में शीशा, क्रोमियम ,आर्सेनिक, कैडमियम जैसी कोई भी धातु मौजूद नहीं है. बाजार के पेंट के मुकाबले यह आधे दाम पर बिक रहा है. वैदिक होने के साथ ही इस पेंट की कीमत भी लोगों को पसंद आ रही है, जिससे आने वाले दिनों में इसकी मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है. घरों में इस पेंट का इस्तेमाल करने से गर्मी के समय घरों में ठंडक बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: जीत के बाद लीडर्स क्यों दिखाते हैं दो उंगली? कहां से हुई विक्ट्री साइन की शुरूआत