Pakistani Airlines: दुनिया में कई देश हैं. बहुत सी बार लोगों को एक देश से दूसरे देश जाना होना होता है, जिसके लिए वो हवाई सफर का विकल्प चुनते हैं. किसी भी देश की एयरलाइन उस देश की संस्कृति भी दर्शाती है. ऐसे में आज हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की एयरलाइन के बारे में जानेंगे. पाकिस्तान में कितनी एयरलाइंस हैं? क्या आपको पता है बीते महीनों पाकिस्तान एयरलाइन ने एयर होस्टेस की ड्रेस को लेकर एक अजीबों गरीब फरमान भी जारी किया था? आइए जानते हैं... 


पाकिस्तान में कितनी एयरलाइंस हैं?


पाकिस्तान की एयरलाइंस में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA), एयर ब्लू, अस्करी एविएशन, शाहीन एयरलाइन और सेरेनएयर एयरलाइन मुख्य हैं. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की स्थापना 23 अक्टूबर 1946 को ओरिएंट एयरवेज के रूप में हुई थी. एयरब्ल्यू के विमान 2003 में स्थापित किए गए थे और इसकी व्यावसायिक शुरुआत 2004 में हुई थी.


अस्करी एविएशन को 1995 में बनाया गया था. यह K2 सहित पहाड़ों के दायरे में कई बचाव मिशनों और सैन्य गतिविधियों में भी शामिल होती है. शाहीन एयरलाइंस का नाम पाकिस्तान के राष्ट्रीय पक्षी शाहीन बाज के नाम पर रखा गया था . यह पाकिस्तान में एक निजी एयरलाइन है जिसका परिचालन 1994 में शुरू किया गया था. यह भी पाकिस्तान की निजी वाहक एयरलाइन है. जिसकी शुरुआत जनवरी 2017 में हुई है. 


यहां हमने पाकिस्तान की शीर्ष 5 एयरलाइंस के बारे में जिक्र किया है. इनके अलावा पाकिस्तान में और भी कई एयरलाइंस हैं जो कार्गो एयरलाइंस के रूप में काम कर रही हैं और कुछ भविष्य में शुरू हो सकती हैं.


इंटरनेशनल बेइज्जती भी सही


एक बार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस समय पर बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाई, जिसके चलते रूस ने PIA की फ्लाइट को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही फ्लाइट को रूट बदलना पड़ा. 24NewsHD टीवी चैनल के अनुसार, यह मामला इसी साल 17 जून का है. यही नहीं, एक सरकारी ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए जियो टीवी ने कहा था कि 2016-17 में पाकिस्‍तान एयरलाइंस ने बिना किसी यात्री के ही 46 उड़ानें रवाना कर दी थी.


एयर होस्टेस की ड्रेस को लेकर आया था अजीब फरमान


पाकिस्तानी एयरलाइंस की ओर से पीआईए की एयरहोस्टेस की ड्रेस को लेकर कहा गया है कि एयर होस्‍टेस को सादे कपड़े पहनने पर अंडरगारमेंट्स पहनना अनिवार्य है. PIA पाकिस्‍तान की एक राष्‍ट्रीय एयरलाइंस है. फ्लाइट सर्विसेज जनरल मैनेजर की तरफ से विरोध जताए जाने के बाद इस तरह का आदेश जारी किया गया था. जनरल मैनेजर को एयर होस्‍टेस के कपड़ों पर आपत्ति थी. जिसको लेकर उन्होंने इस मसले को उठाया.


पीआईए की इमेज का दिया था हवाला


जियो डॉट टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल मैनेजर आमीर बशीर को शिकायतें मिलीं थी कि एयर होस्‍टेस जब ऑफिस पहुंचती हैं, होटल्‍स में रुकती हैं या फिर दूसरे शहरों के लिए सफर करती हैं, तो सही तरीके से ड्रेस नहीं पहनती हैं. आमिर बशीर का कहना था कि यह पीआईए की इमेज पर खराब असर डाल रहा है.


कपड़ों पर रखी जाती है नजर


ग्रूमिंग इंस्‍ट्रक्‍टर्स और शिफ्ट इंचार्ज इस बात पर नजर रखते हैं कि फ्लाइट अटेंडेंट्स आखिर क्‍या पहन कर जा रही हैं. अगर फ्लाइट अटेंडेंट्स ठीक से कपड़े नहीं पहनेंगी या गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करती है तो फिर उनके खिलाफ कार्यवाही का नियम भी है. 


यह भी पढ़ें: चेक शर्ट से जुड़ी हैं दिलचस्प कहानियां, जानिए पहली बार कब और क्यों बनाया गया ये कपड़ा